[sc name="three"]

इंदौर.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी mppsc ने 2015 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. mppsc ने 400 से अधिक पदों के लिए ये प्रक्रिया पूरी की है. जिसमे डिप्टी कलेक्टर की 19 और dsp की 50 पोस्ट शामिल हैं. Mppsc ने सभी पदों के अनुसार मुख्या सूची के अलावा अनुपूरक सूची भी जारी की है.

बता दें कि mppsc ने 400 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी कर रिजल्ट घेाषित किया है. एमपीपीएससी ने 2015 की मुख्य परीक्षा 12 अप्रैल 2016 को आयोजित कराई थी. जबकि इंटरव्यू आयोग ने अभी हाल ही में लिए थे. इसके बाद बुधवार को आयोग ने रिजल्ट की घोषणा की.
लिस्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक
mppsc द्वारा जारी की गई टॉप 10 की सूचि में पहले स्थान पर भोपाल की अंकिता त्रिपाठी, सेकंड पर शिवपुरी के त्रिलोचन गौड़ और तीसरा स्थान विषा मधवनी ने प्राप्त किया है.

अंकिता ने बताया की 2012 में उनका सिलेक्शन एक्साइज ऑफिसर पर हुआ था. 2013 में ट्रेजरी ऑफिसर के रूप में चयनित हुई. 2014 में मेरा सिलेक्शन नहीं हो पाया था लेकिन 2015 में टॉप रैंक प्राप्त की है

त्रिलोचन गौड़ ने तीसरी बार एमपीपीएससी की परीक्षा दी. वर्ष 2013 में वे नायब तहसीलदार और वर्ष 2014 में डीएसपी के पद पर चयनित हो चुके हैं लेकिन उनका सपना डिप्टी कलेक्टर बनने का था. वर्ष 2015 में दी परीक्षा में उन्हें सफलता मिली और सपना पूरा हो गया. जबकि 14वीं रैंक प्राप्त करने वाली दतिया की संघमित्रा का भी यह तीसरा अटेम्पट था.

ये भी पढ़ें:
MPPSC 2015 TOPPER: मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती
MPPSC 2015: किसान पिता ने बेटे को बनाया डिप्टी कलेक्टर
MPPSC 2015: मन में ठान लो तो कुछ असंभव नहीं
आईएस अधिकारी ने बताए ट्रेनिंग के अनुभव, देखें वीडियो

[sc name="four"]