[sc name="three"]

नई दिल्ली. जीवन कब कोई बात आपको राह दिखा दे कह नहीं सकते। ओडिशा की रहने वाली सिमी करन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। सिमी ने बारहवीं के बाद आईआईटी की परीक्षा पास कर इंजीनियरिंग की। एक अच्छा इंजीनियर बनने की चाहत थी लेकिन इंटर्नशिप के दौरान जब मलिन बस्ती मे मुंबई में जब वह पहुंची तो वहां के हालात देखकर उनका मन बदला और समाज के लिए कुछ करने का अहसास हुआ। यहीं से उन्हें IAS बनने की दिशा मिली। महज 22 साल की उम्र में ही उन्होंने UPSC की परीक्षा दी और वह सफल भी हो गईं।

दिल्ली में हुई पढाई

सिमी वैसे तो ओडिशा की रहने वाली हैं उनके पिता डीएन करन भिलाई स्टील प्लांट में काम करते हैं और मां सुजाता दिल्ली के पब्लिक स्कूल में टीचर हैं। सिमी ने बारहवीं की पढाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की।

पढाई में रहीं अव्वल

सिमी पढाई मे शुरू से ही अच्छी रहीं हैं। बारहवीं में भी उन्होंने 98 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में टॉप किया था।

बिना कोचिंग के तैयारी

सिमी ने आईआईटी की परीक्षा पास कर मुंबई से इंजीनियरिंग की पढाई की। अभी वह इंजीनियरिंग के आखिरी साल में थीं और उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी। उनके साथ एक खास बात यह रही है कि उन्होंने इसके लिए कोई कोचिंग नहीं लगाई। खुद ही पढाई की और यूपीएएसी की परीक्षा पहले ही अटैम्प्ट में क्लीयर कर लिया। सिमी के अनुसार उन्होंने टॉपर्स के इंटरव्यू देखकर और इंटरनेट की मदद से UPSC की तैयारी की। उन्होंने 31वीं रैंक हासिल की और महज 22 साल की उम्र में आईएएस बन गईं।

युवाओं के लिए टिप्स

सिमी के अनुसार यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवा वैसे तो सभी मेहनत करते हैं लेकिन सबसे अधिक जरूरत फोकस और टू द प्वाइंट तैयारी की है। हमें गागर मे सागर पढना होता है। इसके लिए ज्यादा भटकें नहीं और अधिक से अधिक रिवीजन करें। वह कहती हैं कि यह बात सही है कि यूपीएएसी एक टफ परीक्षा है लेकिन अगर आप यह समझ जाते हैं कि इसका पैटर्न क्या है तो आपकों को सफल होने में मुश्किल नहीं होती। यही कारण है कि वह युवाओं को इंटरनेट और खासकर टॉपर्स के इंटरव्यू देखने के लिए प्रेरित करती हैं।

FAQ’s

Q IAS सिमी करण की वर्तमान में पोस्टिंग कहा है
A सिमी करण वर्तमान में दिल्ली में असिस्टेंट सेक्रेटरी की पोस्ट पर पदस्थ हैं।
Q सिमी करण ने यूपीएससी की तैयारी कैसे की
A सिमी करण ने बताया कि उन्होनंे यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग अटेंड नहीं की। उन्होंने बताया है कि तैयारी के लिए वीडियो और पूर्व टाॅपर्स के इंटरव्यू देखे और पढें।
Q क्या सिमी करण सबसे कम उम्र में आईएएस बनी हैं
A सिमी करण ने 22 साल की उम्र में आईएएस बनने की सफलता प्राप्त की है। लेकिन अभी तक सबसे कम उम्र में आईएएस बनने 21 साल के अंसार सेख हैं।

यह भी पढें

Avadh Ojha Sir: एक फार्म ने बदल दिया अवध ओझा सर का जीवन

लंदन में वड़ा पाव बेचकर हर साल कमाते हैं 4.39 करोड़

MPPSC 2016: शारीरिक अक्षमता को दी मात, पढ़ें ढ़ाई फीट की मिनी की सफलता की कहानी

[sc name="four"]