[sc name="three"]

icc-2023-odi-world-cup-qualifier-odi-qualifiers-june-18-to-july-9-10-teams-divided-into-two-groups

ODI World Cup आज से करीब 48 साल पहले 1975 में आरंभ हुआ। ताज़ा आगामी ICC ODI World Cup 2023 अक्टूबर की 5 तारीख़ से आरंभ होने जा रहा है। 4 साल पहले हुए  2019 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ट्रॉफी जीती थी। अबकी बार इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है। 

वनडे वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड्स बताता है कि वेस्ट इंडीज़ और भारत ने 2-2 बार ODI World Cup ट्रॉफी जीती है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन बना है।

पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने भी यह ट्रॉफी जीती है, लेकिन 1-1 बार। अंतर्राष्ट्रीय नियमों के तहत टेस्ट मैच खेलने वाले।कई देश अब तक एक बार भी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। आइए जानें उन देशों के नाम। 

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) 

दक्षिण अफ्रीका की टीम कई बार वनडे वर्ल्ड कप के नॉक आउट तक आते आते रह गई। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि अब अफ्रीका की टीम 1992, 1999, 2007 और 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंची। पर, आगे का सफर तय नहीं कर सकी। 

न्यूजीलैंड (New Zealand)

वर्ल्ड कप का इतिहास इस बात की तस्दीक करता है कि न्यूज़ीलैंड की टीम 1975, 1979, 1992, 1999, 2007 और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची। साल 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची। पर, फाइनल अब तक नहीं जीत सकी।

बांग्लादेश (Bangladesh)

बांग्लादेश ने साल 1999 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई थी। बांग्लादेश भी अब तक एक बार भी वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि बांग्लादेश की टीम साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल तक तो पहुंची थी। साल 2007 के वनडे वर्ल्ड कप के सुपर-8 में भी पहुंची थी। पर, आगे का रास्ता तय नहीं कर सकी।

जिंबाब्वे (Zimbabwe)

जिंबाब्वे की टीम साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स में पहुंचने में सफल रही थी। अबकी बार के वर्ल्ड कप के लिए जिंबाब्वे की टीम क्वालिफायर टूर्नामेंट में जान झोंके हुए है, ताकि वह फाइनलिस्ट बने और वनडे वर्ल्ड कप में शामिल हो सके।

आयरलैंड (Ireland)

गौरतलब है कि आयरलैंड टेस्ट मैच खेलने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया देश है। आयरलैंड ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में सुपर-8 में जगह बना ली थी। हालांकि, आयरलैंड साल 2011 और 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। साल 2019 के वर्ल्ड कप में आयरलैंड की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। और, ICC ODI World Cup 2023 में शामिल होने की रेस से भी बाहर हो चुकी है।

अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan)

अफगानिस्तान भी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने वाला बनाया देश है। गौरतलब है कि साल 2015 और साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के सफर को तय नहीं कर सकी थी टीम। लेकिन, ICC ODI World Cup 2023 के लिए अफ़ग़ानिस्तान की टीम क्वालीफाई कर चुकी है। ख़ास बात ये भी है कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम कभी भी मुकाबलों का रुख़ पलटने का माद्दा रखती है।

विनय कुमार

[sc name="four"]