[sc name="three"]

theinterview.in

नई दिल्ली. किसी भी सफल व्यक्ति के पीछे उसकी पहली शिक्षक मां की सीख जरूर होती है। लेकिन मां का गुस्सा भी कई बार किसी व्यक्ति को सफलता की सीढी पर चढाने का काम करता है। ऐसा ही हुआ जाने माने Upsc की तैयारी कराने वाले Avadh Ojha Sir के साथ। Upsc के आखिरी अटैम्प्ट में जब सफल नहीं हुआ तो घर पहुंचा वहां मां ने गुस्से से कहा कि तुम जीवन में कुछ नहीं कर सकते। गुस्सा आ गया तो मां ने कहा कि जाओ घर से निकल जाओ, मैं भी उठा और घर से चला गया।

साल 2000 से 2007 तक वह घर से बाहर रहे। इस दौरान उनके जीवन में कई उतार चढाव आए और कई सीख भी मिलीं। एक बार एक दोस्त से 100 रुपए मांगे तो उसने नहीं दिए तब उन्हें एहसास हुआ कि किस तरह से बुरे समय में लोग हमसे दूर हो जाते हैं।
अभी Avadh Ojha Sir Upsc की तैयारी करने वाले स्टूडेंट को ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से पढाते हैं। 1000 से अधिक स्टूडेंट को वह पढा रहे हैं साथ ही कई बच्चे सफल भी हो चुके हैं।

अवध ओझा की उम्र

Ray Avadh Ojha का जन्म 3 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुआ। उनके पिता पोस्ट ऑफिस में थे और मां एडवोकट थीं। पढने में वह सामान्य स्टूडेंट थे या कहें कि उनका पढाई में मन नहीं लगता था। उनका जीवन इलाहबाद में आने के बाद पूरी तरह से बदल गया। एक दोस्त इलाहबाद यूनिवर्सिटी के दो फार्म ले आया। प्रवेश परीक्षा में बैठे और यहां एक लडके ने सभी सवाल बता दिए तो एडमिशन हो गया।

माता पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर

Ray avadh ojha बताते हैं कि उनके माता पिता की इच्छा थी कि वह मेडिकल की पढाई कर डॉक्टर बनें। लेकिन उनका मन पढाई में नहीं लगता था और उन्हें विज्ञान से कभी लगाव नहीं रहा; इसलिए उन्होंने मेडिकल की पढाई नहीं की।

युवा अवस्था में थीं बुरी आदतें

Bhaskar.com को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि युवा अवस्था में उन्हें शराब, सिगरेट पीने की गलत आदते थीं लेकिन जब वह इलाहबाद विवि में आए और यहां शिक्षकों के संपर्क में आए तो वह सब बुरी आदतें छूठ गईं।

एक भी अटैम्प्ट नहीं हुआ क्लीयर

Ray avadh ojha बताते हैं कि इलाहबाद विवि से ग्रेजुएशन करते समय उन्हें यूपीएससी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी लेकिन उनके साथ रहने वाले सभी दोस्त यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। इसलिए उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन एक भी अटैम्प्ट क्लीयर नहीं हुआ। वह बताते हैं कि उनके सफल न होने के पीछे उनके बेसिक क्लीयर न होना है। अवध कहते हैं कि अगर किसी भी स्टूडेंट का सफलता चाहिए तो सबस जरूरी है कि उसके बेसिक क्लीयर हों।

डर था कि बच्चे भाग न जाएं

यूपीएससी कोचिंग शुरू करने की बात पर awadh ojha बताते हैं कि घर से निकाला जा चुका था एक कोचिंग में इतिहास को पढाने के लिए कहा गया। पहले 10 दिन तो समझ ही नहीं आया कि कैसे पढाउं। डर लगता था कि कहीं स्टूडेंट भाग न जाएं लेकिन धीरे धीरे पढाना शुरू कर दिया। यहां बच्चों को भी पसंद आने लगा।

2005 में आए दिल्ली

awadh ojha बताते हैं कि 2005 में वे इलाहबाद छोडकर दिल्ली आ गए। यहां मुखर्जी नगर में यूपीएससी की कोचिंग खोली। लेकिन यहां न तो उनके पास पैसे थे और न ही कोचिंग देने का किराया। उसी दौरान उनकी शादी भी हो गई। 7 से 8 महीने तक तो उन्हें रात में नौकरी करना पडता थी और सुबह वह कोचिंग पढाते थे।

यह भी पढें

Avadh Ojha Sir: एक फार्म ने बदल दिया अवध ओझा सर का जीवन

IAS Simi Karan Sucess Story| स्लम एरिया के बच्चों को देख मन में आया आईएएस बनने का ख्याल, महज 22 साल की उम्र मे बन गईं आईएएस

MPPSC 2015 TOPPER: मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती

Avadh Ojha sir Coaching

avadh ojha बताते हैं कि 2019 में उन्होंने पुणे में Iqra कोचिंग की शुरुआत की थी। इसके पीछे की कहाने बाते हुए अवध ओझा कहते हैं कि उनका एक स्अूडेंट था जो दुबई में था और उसे 2016-17 में आईएएस बनने की चाह जगी। वह दुबई से इंडिया आ गया और तैयारी की। पहले अटैम्प्ट में जब upsc नहीं क्लीयर हुआ तो मैंने उसे यूपीएससी की कोचिंग खोलने की सलाह दी। बस यहीं से Iqra की शुरूआत हुई। पहले साल avadh ojha sir ने सिर्फ एक ही बच्चे को कोचिंग में पढाया था। लेकिन वर्तमान मे 1000 से अधिक बच्चे तैयारी कर रहे हैं।

बच्चों को पढाते हैं मुफ्त

अवध ओझा बताते हैं क कई ऐसे होनहार स्टूडेंट होेते है जिनके पास फीस तो छोडिए खाना तक के पैसे नहीं रहते हैं। ऐसे बच्चों को मुफ्त पढाते हैं। ऐसे 20 बच्चो को वह चयन करते हैं।

FAQ’s

Q क्या अवध ओझा आईएएस अफसर हैं
A अवध ओझा एक यूपीएससी की तैयारी कराने वाले शिक्षक हैं जो कि आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनो ही माध्यम से पढाते हैं।
Q अवध ओझा की कोचिंग कहां है
A वर्तमान में अवध ओझा IQRA आईएएस कोचिंग में पढाते हैं जो कि पुणे महाराष्टृ में स्थित है
Q अवध ओझा की इनकम कितनी है
A अवध ओझा का यूटृयूब चैनल है राय अवध ओझा इसके माध्यम से वह सालाना 3 हजार से 82 हजार यूएसस डाॅलर तक कमाते हैं।

[sc name="four"]