[sc name="three"]
Achiever,MPPSC 2015 TOPPER Ankita Tripathi/ Mppsc 2015 Final Result,theinterview.in

भोपाल.
मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती ये सिर्फ जुमला ही नहीं है, बल्कि जिन्दगी का फलसफा भी है. यही कहना है mppsc 2015 टॉप करने वाली भोपाल की अंकिता त्रिपाठी का. theinterview.in से बातचीत में उन्होंने सफलता के सूत्र बताते हुए कहा की खुद पर विशवास रखो और जीवन में कभी हर मत मानो.

Mppsc में टॉप रैंक प्राप्त करने वाली अंकिता फिलहाल भोपाल में हैं. वे यहाँ एक्साइज डिपार्टमेंट में बतौर एक्साइज ऑफिसर काम कर रहीं. अभी उनकी ट्रेनिंग चल रही है. अंकिता ने बताया की 2012 में उनका सिलेक्शन एक्साइज ऑफिसर पर हुआ था. 2013 में ट्रेजरी ऑफिसर के रूप में चयनित हुई. 2014 में मेरा सिलेक्शन नहीं हो पाया था लेकिन 2015 में टॉप रैंक प्राप्त की है.

दोस्त की बातों पर नहीं हुआ यकीन
दोस्तों ने फ़ोन का बताया की mppsc 2015 का result आ गया और तूने टॉप किया है. मुझे यकीन नहीं हुआ. में उस समय घर से बाहर थी. जब मेने लिस्ट देखी तब जाकर यकीन हुआ. फिर इसकी सूचना सबसे पहले पिता भरतभूषण त्रिपाठी को दी. पिता स्टेट माइनिंग कारपोरेशन में डीजीएम हैं और मदर हाउस वाइफ हैं. बकौल अंकिता वे UPSC के भी पांच अटेम्प्ट दे चुकी है.जिसमे एक बार इंटरव्यू तक भी पहुंच चुकी हैं.

 

टीकमगढ़ से हुई स्कूलिंग
अंकिता त्रिपाठी टीकमगढ़ से हैं. उनकी स्कूलिंग टीकमगढ़ से ही हुई. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन कंप्यूटर साइंस में इंदौर से किया. पिता के अनुसार अंकिता शुरू से ही होनहार थी और जो एक बार ठान ले उसे पूरा करने में जी जान लगा देती है.

बोझ समझकर न करें तैयारी
अंकिता ने बताया की पढाई कोई भी हो उसे बोझ न समझें. जब भी तैयारी करें पूरी तरह रिलैक्स होकर करें. इसके लिए जरूरी है की आप अनावश्यक तनाव न लें. पढने के साथ ही आसपास क्या हो रहा है क्या घटनाक्रम चल रहे हैं इस पर भी नजर रखें.

ये भी पढ़ें:
MPPSC 2015: किसान पिता ने बेटे को बनाया डिप्टी कलेक्टर
एमपीपीएससी 2015 का रिजल्ट घोषित, अंकिता ने किया टॉप
MPPSC 2015: मन में ठान लो तो कुछ असंभव नहीं
आईएस अधिकारी ने बताए ट्रेनिंग के अनुभव, देखें वीडियो

[sc name="four"]