[sc name="three"]

हाइलाइट्स

आयरलैंड और इंडिया के बीच टी20 सीरीज का आया शेड्यूल.
टीम इंडिया इससे पहले वेस्टइंडीज का दौरा करेगी.

नई दिल्ली. साल 2023 की शुरुआत से टीम इंडिया एक व्यस्त शेड्यूल से गुजर रही है. हालांकि, रोहित शर्मा एंड कंपनी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद महीनेभर का ब्रेक मिला. अब ब्रेक के बाद भारतीय टीम फिर से व्यस्त होने वाली है. ब्लू आर्मी पहले जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी. उसके बाद टीम को आयरलैंड को भी टक्कर देनी है जिसके लिए टी20 का शेड्यूल जारी हो चुका है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया 12 जुलाई को टेस्ट सीरीज से शुरुआत करेगी. उसके बाद 27 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जो 1 अगस्त तक चलेगी. वहीं, दोनों टीमें 3 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक टी20 सीरीज खेलेंगे. इसके बाद 18 जुलाई से भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर व्यस्त हो जाएगी. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी किया गया है. इसके बाद भारतीय टीम को एशिया कप और वर्ल्ड कप पर भी फोकस जमाना है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान हो चुका है. अब देखना होगा टी20 सीरीज के लिए किन प्लेयर्स को आजमाया जाता है.

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज

पहला T20I- August 18 (3 PM)
दूसरा T20I- August 20 (3 PM)
तीसरा T20I- August 23 (3 PM)

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल

1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
2. भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
3. भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
4. भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
5. भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
6. भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
7. भारत बनाम क्वालिफायर 2, 2 नवंबर, मुंबई
8. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
9. भारत बनाम क्वालिफायर 1, 11 नवंबर, बेंगलुरु

Tags: India vs west indies, Team india, World cup 2023

[sc name="four"]