[sc name="three"]
risabh pant accident cctv footage

देहरादून.भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया। वह दिल्ली से उत्राखंड जा रहे थे रुडकी में उनकी तेज रफृतार कार डिवाइडर से टकरा गई। कार दुघर्टना में पंत बाल बाल बच गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच एक वीडियो फुटेज आया है जिसमें पंत की कार दुघर्टना के बाद हवा में उडते हुए दिखाई दे रही है।

शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट खिलाडी ऋषभ पंत कार से उत्तराखंड जा रहे थे, वह अभी रुडकी ही पहुंचे थे कि उनकी कार डिवाइडर में टकरा गई; डिवाइडर में टकराकर कार एक पोल में टकराई और फिर वहां से दूसरी ओर जाकर गाडी पलट गई। कार की स्पीड इतना अधिक थी कि कार टकराने के बाद हवा में उडती जैसी दिखाई रही है। सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया है।

यहा देखें वीडियो

स्लामती की मांग रहे दुआ

risabh pant के कार एक्सीडेंट की खबर जैसे ही सामने आई देश सहित विदेशों में मौजूद उनके चाहने वालों में उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे। देश के क्रिकेटर के साथ ही विदेश के क्रिकेट खिलाडियों ने उनकी सलामती की दुआ मांगी है।
ऑस्टृेलियर टीम के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने टृवीट किया है और कहा कि वह ऋषभ पंत के कार दुघर्टना को लेकर चिंतित हैं और वह दुआ करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ होकर अपने पैरों पर खडे हो जाएं।
पूर्व क्रिकेटर एवं सांसद गौतम गंभीर ने अपने मैसेज में risabh को जल्द स्वस्थ होने की बात कही है।

स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया अस्पताल

कर दुघर्टना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से ऋषभ पंत को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हंे देहरादून के मैक्स अस्पताल में एडमिट किया गया है। पंत को सिर, कमर, पैर और पीठ सहित अन्य हिस्सों में चोट आई है। डॉक्टरों के अनुसार पंत की हालत खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढें

MPPSC GK Objective Question in Hindi

MP Patwari GK: किस नदी के तट पर बालाघाट स्थित है

Avadh Ojha Sir: मां ने घर से निकाला तो बदल गया अवध ओझा का जीवन

[sc name="four"]