[sc name="three"]

एक शब्द जो इस समय हर किसी की जुबान है वह है चैट जीपीटी, आखिर यह Chat gpt है क्या और यह कैसे काम करता है। चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करें ऐसे ही अन्य कई सवालों के जवाब आज हम आपकों अपने इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि यह चैट जीपीटी है क्या तो फिर पूरा आर्टिकल जरूर पढें और अपनी जिज्ञासा को शांत करें। तो चलिए सिलसिलेवार जानते हैं चैट जीपीटी के बारे में।

Chat gpt क्या है

चलिए तो हम जानते हैं कि आखिर यह चैट जीपीटी क्या है। चैट जीपीटी के फुल फार्म की अगर हम बात करें तो इसे चैट जेनरेटिव प्रिंटेड टृांसफार्मर कहा जाता है। इसे ओपन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा तैयार किया गया है और अगर कहें तो यह एक प्रकार का बोट है। यही कारण है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर काम करेगा। इसके जरिए हम बहुत ही आसानी से अपने शब्दों के जरिए इससे बात कर सकते हैं और सवाल कर सकते हैं। यह बहुत ही सरल भाषा में हमारे सवालों के जवाब देता है। इसे हम एक तरह से सर्च इंजन भी कह सकते हैं।

Chat gpt की लॉन्चिंग

चैटी जीपीटी की लॉन्चिंग अभी कुछ समय पहले ही की गई है। इसलिए फिलहाल यह सिर्फ अंतरराष्टृीय स्तर पर उपयोग करने के लिए अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है। आगे इसमे और भी भाषाओं को जोडा जाएगा। इस पर आप जो भी लिखकर पूछते हैं उसका जवाब चैट जीपीटी द्वारा दिया जाता है। इसकी लॉन्चिंग की बात करें तो इसे 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है और इसकी अधिकारित वेबाइसाइट chat.openai.com है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आपको इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इसकी यूजर संख्या 2 मिलियन पर पहुंच चुकी है।

चैट जीपीटी का इतिहास(History of chat gpt)

अभी हाल ही में टिृवटर को खरीदने वाले एलन मस्क के साथ मिलकर sam altman नाम के व्यक्ति ने 2015 में चैट जीपीटी को बनाने की प्रक्रिया की शुरूआत की गई थी। जब इसकी शुरूआत की गई थी तब यह नॉन प्रॉफिट कंपनी थी लेकिन दो साल बाद ही इस प्रोजेक्ट को बीच में ही बंद कर दिया गया। लेकिन इसके बाद इस प्रोजेक्ट को माइक्रोसॉफृट के संस्थापक बिलगेटस ने इसमें इनवेस्ट किया और 30 नवंबर 2022 को इसे प्रोटोटाइप के तौर पर इसे लॉन्च किया गया। ओपन आर्टिफिशियल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अल्टमैन ने जारी की सूचना में बताया कि कंपनी ने अभी तक 20 मिललिन यूजर तक पहुंच बना ली है और लगातार इसे यूजर का ग्राफ बढ रहा है।

चैट जीपीटी कैसे काम करता है (How chat gpt work)

चैट जीपीटी के इस्तेमाल के बारे में इसकी वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि आखिर यह किस तरह से काम करता है। इसे टृेन करने के लिए डेवलपर के द्वारा इसके लिए पब्लिक तौर पर जो डाटा उपलब्ध होता है उसे ही चैट जीपीटी इस्तेमाल कर आपके द्वारा जो सवाल पूछे जाते हैं उसका जवाब दिया जाता है। इसके साथ ही यहां आपको एक ऑप्शन यह भी मिलता है जिसमे आप यह बता सकते हैं कि आखिर जो जवाब दिया है उससे आप संतुष्ट हैं या नहीं।

यह भी पढें

Avadh Ojha Sir: मां ने घर से निकाला तो बदल गया अवध ओझा का जीवन

Avadh Ojha Sir: एक फार्म ने बदल दिया अवध ओझा सर का जीवन

MPPSC GK Objective Question in Hindi

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैस करें (How to use chat gpt )

चैटी जीपीटी के इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद ही आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल चैटी जीपीटी के इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है। हालांकि कंपनी भविष्य में इसके लिए चार्ज लगा सकता है।
चैट जीपीटी का इस तरह करें इस्तेमाल
सबसे पहले ब्राउसर में chat.openai.com को ओपन करें।
ओपन होने के बाद आपके पास लॉगइन और साइनअप के ऑप्शन आएंगे जिसमें से आपको साइनअप पर क्किलक करना है।
चैट जीपीटी में आपको ईमेल, microsoft या फिर जीमेल आईडी के जरिए अकाउंट बना सकते हैं।
इसके बाद आपको अपना नाम चैट जीपीटी में एंटर करें। फिर अपना फोन नंबर दर्ज कर आगे बढें।
जो नंबर आपने रजिस्टर्ड किया है उस पर एक मैसेज आएगा और आपको यह मैसेज वैरिफाई करना है।
फोन नंबर वेरिफाई करने के बाद आपका अकाउंट चैट जीपीटी में बन जाएगा और फिर इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

चैट जीपीटी की विशेषताएं (Features of Chat gpt )

चैट जीपीटी के बारे में और जानते हैं और पता करते हैं कि आखिर इसकी क्या विशेषताएं हैं।

  • आपके द्वारा जो भी सवाल पूछे जाते हैं उन्हें आर्टिकल के तौर पर यह जवाब देता है।
  • कंटेट तैयार करने के लिए चैट जीपीटी का लोग इस्तेमाल करते हैं।
  • आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको रियल टाइम में दिया जाता है
  • इसे फिलहाल मुफत में उपयोग के लिए बनाया गया है। इसके इस्तेमाल के लिए किसी से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
  • इसकी मदद से आप अंग्रेजी में आर्टिकल, निंबंध, प्रोजेक्ट आदि तैयार कर सकते हैं।

FAQs Chat gpt kya in hindi

स्वालः Chat gpt क्या है?
उत्तरः यह एक चैट बोट है जो कि लोगो के सवालों के जवाब आर्टिकल के तौर पर देता है।
सवालः चैट जीपीटी का फुल फार्म क्या है?
स्वालः Chat gpt का फुल फार्म Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है
सवालः चैट जीपीटी किसने बनाया?
उत्तरः चैट जीपीटी को ओपन एअआई कंपनी ने बनाया है और इसे साल 2022 में 30 नवंबर को लॉन्च किया गया।
सवालः क्या चैट जीपीटी में गणित के सवाल हल किया जा सकता है?
उत्तरः चैट जीपीटी मे फिलहाल यह ऑप्शन नहीं है लेकिन आगे हो सकता है कि इसे इस तरह से तैयार किया जाए।
सवालः क्या चैट जीपीटी हिन्दी को समझता है?
उत्तरः फिलहाल चैट जीपीटी को सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही लॉन्च किया गया है। यह दूसरी कोई भी भाषा समझने में सक्षम नहीं है।

[sc name="four"]