mpps,mp pawari gk question in hindi

एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे जाने वाले वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए दइंटरव्यू की टीम ने मध्य प्रदेश से संबंधित प्रश्नों को तैयार किया है। हम उम्मीद करते हैं कि यह आपके लिए परीक्षा में उपयोगी साबित होंगे। आपके सुझाव, परामर्श हमें और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

MPPSC GK Objective Question in hindi

1 इंदिरा गांधी राष्टृीय मानव संग्रहालय कहां पर स्थित है?
2 रामायण कला संग्रहालय कहां स्थित है?
3 भारत भवन के वास्तुकार कौन हैं?
4 मध्य प्रदेश के पुराने विधानसभा भवन को किस नाम से जाना जाता है?
5 मध्य प्रदेश में सांची स्तूप कहां स्थित है?
6 मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र कहां स्थित है?
7 आरसीवीपी नोरोन्हा प्रशासनिक अकादमी कहां स्थित है?
8 मध्य प्रदेश में प्रथम बाघ संरक्षण परियोजना कब और कहां से शुरू हुई?
9 चंदेरी किले का निर्माण किसने करवाया था?
10 झाबुआ में होने वाला भगोरिया हाट किस जनजाति का प्रमुख सांस्कृतिक उत्सव है?(mp gk in hindi)

MPPSC GK Objective Question in hindi

11 भारत का एकमात्र दक्षिण मुखी शिवलिंग कहां स्थित है?
12 खजुराहो के विष्णु मंदिर स्थापना किसने की?
13 भीमबेटका की खोज किसने की?
14 गुप्तवंश का राजकीय च्न्हि क्या था?
15 लोक कथाओ में वर्णित आल्हा उूदल किसके सेनापति थे?
16 मध्य प्रदेश का जलियावाला हत्याकांड किसे कहा जाता है?
17 मध्य प्रदेश की पर्यटन राजधानी कौन सी है?
18 मध्य प्रदेश के पहले मुख्य सचिव कौन थे?
19 भोज नगरी किसे कहा जाता है?
20 सिवनी जिले का नाम कैसे पडा?

उत्तर: MPPSC GK Objective Question

1 भोपाल, 2 ओरछा, 3 चार्ल्स कोरिया, 4 मिंटो हॉल, 5 रायसेन, 6 रायसेन, 7 भोपाल, 8 1974 में कान्हा किसली, 9 प्रतिहार नरेश कीर्तिपाल ने 10 भील जनजाति,