[sc name="three"]

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली एमपी पटवारी कंबाइंड भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने से लाखों अभ्यर्थी वंचित रह गए। आपको बता दें कि एमपी पटवारी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख पीईबी ने 19 जनवरी 2023 तय की थी। लेकिन आवेदक इतना अधिक हो गए कि आखिरी दो दिन से आवेदक फार्म जमा ही नहीं कर पा रहे हैं। साइट नहीं खुलने से अभ्यर्थी निराश हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने शासन से आखिरी तारीख बढाने की मांग की है। अभ्यर्थियों के पास दरअसल 19 फरवरी 2023 की शाम 5 बजे तक ही आवेदन के लिए समय था लेकिन साइट डाउन होने से फार्म जमा नहीं हो पा रहे हैं।

mp patwari notification 2023, mp patwari syllabus

लाखों लोगों ने या आवेदन

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानि की पीईबी ने दिसंबर में एमपी पटवारी सहित विभिन्न विभागों में पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। 5 जनवरी 2023 से आवेदन प्रक्रिया आॅनलाइन शुरू की गई। आवेदन की आखिरी तारीख 19 जनवरी तय की गई थी। पटवारी सहित विभिन्न पदो ंके लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया है। आवेदनों की संख्या अधिक होने से अंतिम दो दिन से आवेदन के लिए लिंक ही नही ं खुल रही है। जिससे अभ्यर्थी निराश हो रहे हैं। अगर शासन ने आखिरी तारीख में इजाफा नहीं किया तो लाखों लोग आवेदन से वंचित रह सकते हैं। हालांकि सूत्रों की मानें तो पीईबी आखिरी तारीख में वृ़िद्ध कर सकता है। लेकिन फिलहाल इसकी कोई घोषणा नहीं की है। आवेदन का समय खत्म होने के बाद ही जो घोषणा की जाएगी उसके अनुसार आगे की प्रक्रिया शुरू हो सकता है।

Faq’s

सवालः साइट नहीं खुल रही है क्या करें?
जवाबः सर्वर पर अधिक रश होने के कारण लिंक नहीं खुल रही है।
सवालः क्या एमपी पटवारी की आखिरी डेट में वृद्धि कर दी है?
जबावः अभी ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। इसके लिए आप पीईबी की अधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.inपर अपडेट करते रहें
सवालः एमपी पटवारी का आवेदन नहीं कर पा रहे हैं क्या करे?
जवाब सर्वर डाउन होने से ऐसा हो रहा है। आप समय समय पर वेबसाइट ओपन करते रहें।

यह भी पढें

MP Patwari Notification 2023MP Patwari GK In Hindi

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित जंतर मंतर का निर्माण किसने करवाया था?

MP Patwari gk: एशिया का सबसे बडा पनीर निर्माण संयत्र मध्य प्रदेश मे कहा स्थापित है?

[sc name="four"]