[sc name="three"]

World Cup 2023 Venues: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की डिमांड को खारिज कर दिया है. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई और आईसीसी से गुहार लगाई थी कि उसके कुछ मैचों के वेन्यू बदले जाएं, लेकिन आईसीसी और बीसीसीआई ने पड़ोसी मुल्क को तगड़ा झटका दिया है.

आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान को दिया झटका!

पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर के मैदान पर उतरेगी. जबकि बाबर आजम की टीम का सामना अफगानिस्तान से चेन्नई के चेपॉक पर होगा. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी और बीसीसीआई से गुहार लगाई थी कि इन दोनों मैचों के वेन्यू बदले जाए, लेकिन इस डिमांड को तवज्जो नहीं मिली. यानि, अब पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच तय शेड्यूल के मुताबिक बैंगलोर में खेला जाएगा. जबकि पाकिस्तान-अफगानिस्तान की भिड़त चेन्नई में होगी. वहीं, भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 अक्टूबर को आमने-सामने होगी.

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान की भिड़त…

गौरतलब है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए 1 लाख से ज्यादा फैंस स्टेडियम आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ICC World Cup 2023 Schedule: भारत के इन 10 शहरों में खेले जाएंगे वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले, लिस्ट में धर्मशाला और लखनऊ भी शामिल

World Cup 2023: नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी भारत और पाक की टीमें, जानें मुकाबले से जुड़ी हर जरूरी बातें

[sc name="four"]