[sc name="three"]

इंदौर.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी की mppsc ने वर्ष 2015 का फाइनल रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया है. mppsc में इस बार टॉपर भोपाल की अंकिता त्रिपाठी रहीं. दूसरी रैंक हांसिल की है शिवपुरी के त्रिलोचन गौर ने.तीसरी रैंक विषा मधवनी ने प्राप्त की है. टॉप टेन में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों से जब theinterview.in की टीम ने बात की तो उन्होंने कहा कि अगर मन में ठान लिया जाये तो कुछ भी असंभव नहीं है.

एमपीपीएससी 2015 का रिजल्ट घोषित, अंकिता ने किया टॉप

mppsc 2015, trilochan gaur got second rank
trilochan gaur
चार बार मिली सफलता
mppsc में सेकंड रैंक प्राप्त करने वाले त्रिलोचन गौर ने चार बार mppsc exam दिया और हर बार सफलता मिली. सबसे पहले 2012 में एग्जाम दिया इसमें उन्हें नायब तहसीलदार की पोस्ट मिली. इसके बाद 2013 में उनका सिलेक्शन महिला सशक्तिकरण अधिकारी पर हुआ. 2014 में वे dsp के पद पर चयनित हुए. वर्तमान में वे नायब तहसीलदार की ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं.

आईएस अधिकारी ने बताए ट्रेनिंग के अनुभव, देखें वीडियो

त्रिलोचन के अनुसार वे शुरू से ही पढने में अव्वल रहे है. उन्होंने b.tech. की पढाई इलाहाबाद से की. पढ़ाई पूरी करने के बाद बड़ोदरा में reliance इंडस्ट्रीज में जॉब मिल गई. लेकिन उनका मन तो प्रशासनिक सेवा में था. जिसके कारण जॉब छोड़ mppsc की तैयारी शुरू कर दी. पहले ही बार परीक्षा में सफलता प्राप्त की. और 2015 के घोषित result में सेकंड रैंक मिली.

UPSC: इंजीनियरिंग सर्विस मेंस का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बहन थानेदार, पिता किसान
शिवपुरी के रहने वले त्रिलोचन मध्यमवर्गीय परिवार से हैं. उनकी छोटी बहन शैलजा एसआई के पर कार्यरत है. जबकि पिता किसान हैं. पिता घर पर रहकर खेती किसानी करते है.

[sc name="four"]