[sc name="three"]

mppsc 2015 topper ankita tripathi
ankita tripathi
इंदौर.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2015 का फाइनल रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया है. इसमें भोपाल की अंकिता त्रिपाठी ने पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि शिवपुरी के त्रिलोचन गौर सेकंड टॉपर रहे हैं. तीसरी रैंक विषा मधवनी ने प्राप्त की है.

UPSC: इंजीनियरिंग सर्विस मेंस का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

त्रिलोचन गौर ने तीसरी बार एमपीपीएससी की परीक्षा दी. वर्ष 2013 में वे नायब तहसीलदार और वर्ष 2014 में डीएसपी के पद पर चयनित हो चुके हैं लेकिन उनका सपना डिप्टी कलेक्टर बनने का था. वर्ष 2015 में दी परीक्षा में उन्हें सफलता मिली और सपना पूरा हो गया. जबकि 14वीं रैंक प्राप्त करने वाली दतिया की संघमित्रा का भी यह तीसरा अटेम्पट था.

आईएस अधिकारी ने बताए ट्रेनिंग के अनुभव, देखें वीडियो

इससे पहले वे 2013 और 2014 में इंटरव्यू दे चुकी हैं लेकिन मनचाही पोस्ट नहीं मिलने के कारण उन्होंने ज्वाइन नहीं किया. इसके अलावा ग्वालियर के  महेन्द्र सिंह गौतम डीएसपी और दीपक पाठक का चयन असिस्टेंट फाइनेंस डायेक्टर के पद पर हुआ है.

एक्सपर्ट संजय गुप्ता के अनुसार रिजल्ट अच्छा रहा है. उनके यहां पढ़े कई स्टूडेंट का सिलेक्शन हुआ है. mppsc के सेकंड टॉपर त्रिलोचन उनके ही स्टूडेंट हैं.

[sc name="four"]