[sc name="three"]

इंदौर.
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने २०१६ मैंस का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अभ्यार्थी अपना रिजल्ट लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है. लोक सेवा आयोग ने साल 2016 में 255 पदों के लिए मेंस परीक्षा आयोजित की थी. एक अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक मैंस एग्जाम का आयोजन किया गया था. बता दें कि ९ जुलाई 2016 को प्री का एग्जाम का रिजल्ट घोषित हुआ था. जिसमें पास करने वाले 4400 से अधिक कैंडीडेट्स ने मैंस परीक्षा में बैठे थे.
MPPSC: प्री 2017 की ओएमआर शीट हुईं अपलोड, ऐसे देखें मार्क्स
इंटरव्यू डेट जल्द घोषित
एमपीपीएसी मैंस में सफलता हासिल करने वाले अभ्यार्थी इंटरव्यू के लिए तैयार हो जाए। इंटरव्यू के बाद फाइनल सलेक्शन की लिस्ट जारी की जाएगी.आयोग जल्द ही इंटरव्यू की तिथि घोषित कर सकता है.
Career Guide:एक्सपोर्ट- इंपोर्ट में बनाएं करियर, जानें कहाँ कर सकते हैं आवेदन
SSC: सीजीएल के लिए आवेदन 11 मार्च से

[sc name="four"]