नई दिल्ली.
देश की तरक्की और आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार का महत्वपूर्ण योगदान होता है. हाल के वर्षो में दूसरे देशों के साथ एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के व्यापार मे जबरदस्त वृद्धि के कारण जॉब के नए रास्ते भी खुलने लगे है. ऐसे में आने वाले समय में इस क्षेत्र में अनुभवी और काम करने के इच्छुक युवाओं की जबरदस्त डिमांड होगी.आईए आपको बताते है अंतरराष्ट्रीय व्यापार के किस क्षेत्र में आने वाले समय में युवाओं के लिए जॉब के रास्तें खुलने वाले है.
Job Hub: स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन
एक्सपोर्ट मैनेजर– एक्सपोर्ट मैनेजर किसी कंपनी के एक्सपोर्ट डिविजन के प्रमुख होते है. इनका कार्य इसलिए भी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि एक्सपोर्ट से जुड़ी पूरी जिम्ममेदारी इन्ही के उपर होती है.
एग्जीक्यूटिव-एक्सपोर्ट और इंपोर्ट हाइस में कार्य करने वाले एग्जीक्यूटिव को लोकर और इंटरनेशनल मार्केट के एजेंट्स के साथ डील करने के लिए संपर्क बनाना पड़ता है. एग्जीक्यूटिव के रूप में कार्य करने के लिए लोकल और इंटरनेशनल मार्केट के बारे में अच्छी समझ और जानकारी होनी चाहिए.
पर्चेज ऑफिसर-इसका मुख्य काम रॉ मैटेरियल को खरीदने के साथ ऐसे मर्चडाइज को सलेक्ट करना होता है जो निर्यात के अनुरुप हो. पर्चेज ऑफिसर को न्यू मार्केट टें्रड के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
RPSC Clerk Recruitment: दूसरे चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
एक्सपर्ट एंड इंपोर्ट एजेंट– आज अनेक कंपनियां लैंग्वेज प्रॉब्लम, रूल-रेगुलेशन आदि की जानकारी के लिए एजेंट बहाल करती है. इनका काम कंपनी को मार्केट की स्थित के बारे में सूचना देना होता है.
इंस्पेक्टर्स– इनका काम रॉ मैटेरियल को जांचने परखने का होता है. वे इस बात को भी सुनिश्चत करते हैं कि प्रॉडक्ट अंतरराष्ट्रीय मार्केट के मानकों के अनुरुप तैयार किया जा रहा है या नहीं.
हॉबीज को दबाएं नहीं उन्हें बनाएं कॅरियर
पर्सनल स्किल– इस क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए जरूरी है कि उनमेंं बेहतर क यूनिकेशन स्किल, बिजनेस वल्र्ड का नॉलेज, फॉरेन लैंग्वेज का ज्ञान, हाइ कॉन्फिडेंस लेवल आदि गुण हो.
जॉब ऑपरच्यूनिटी-इस क्षेत्र में कार्य करना आर्थिक दृष्टि से भी बेहतर माना जाता है. मर्चंडाइजिंग कंपनी, एक्सपोर्ट यूनिट्स,मल्टीनेशनल कंपनी
में काफी अवसर मौजूद है. पब्लिक सेक्टर में भी जॉब की कई संभावनाए है.