[sc name="three"]

the interview
इंदौर. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस और राज्य वन सेवा की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की स्कैन ओएमआर शीट अपलोड कर दी हैं. परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपनी ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं. एमपीपीएससी द्वारा 12 फरवरी को प्रदेश भर में राज्य सेवा और राज्य वन सेवा के लिए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करवाया था. यह परीक्षा राज्य सेवा में 359 पदों पर भर्ती एवं राज्य वन सेवा में 172 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई थी.
RIMC: प्रवेश के लिए करें अभी करें आवेदन, देखें तारीख
50 रुपए फीस के साथ डाउनलोड होगी ओएमआर शीट
ओएमआर शीट को डाउनलोड करने के लिए अभ्यार्थियों को आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां ओएमआर शीट के नोटिफिकेशन वाली लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नं. और जन्मतिथि भरनी होगी. इसके बाद आपको डाउनलोड चार्ज 50 रुपए चुकाना होगा, जिसके बाद आप ओएमआर शीट को डाउनलोड कर पाएंगे.
SSC: सीजीएल के लिए आवेदन 11 मार्च से
फाइनल आंसर की का इंतजार
ओएमआर शीट के बाद अब परीक्षार्थियों को फाइनल आंसर की का इंतजार है. बता दें कि प्री परीक्षा के दोनो पेपर्स में कई सवालों पर आपत्तियां लगाई लगी थीं, जिन पर आयोग का पैनल फैसला करेगा.

[sc name="four"]