[sc name="three"]

भोपाल.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट भले ही १२ मई यानि की शुक्रवार को आएगा लेकिन एक दिन पहले ही स्टूडेट्स ने खुशियां मनाना शुरू कर दिया. दरअसल टॉपर्स की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को मध्य प्रदेश के सीएम सम्मानित करेंगे. जिसके कारण इन स्टूडेंट्स को एक दिन पहले ही इसकी सूचना दे दी गई. सूचना मिलते ही स्टूडेट्स के घर खुशी का माहौल बन गया.

MP Board 10th, 12th result 2017, theinterview.in
संयम ने किया टॉप

टीकमगढ़ के रहने वाले संयम जैन ने हायर सेकंडरी एग्जाम में टॉप किया है. उत्$कृष्ट विद्यालय में पढऩे वाले संयम को इसकी सूचना उनके टीचर संतोष मिश्रा ने दी. सूचना मिली तो संयम और उनके परिवार का खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. संयम के पिता दुकान पर मजदूरी करते हैं और मां एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. संयम ने ५०० में से ४८८ अंक प्राप्त करना बताया गया है.

MP Board 10th, 12th result 2017, theinterview.in

सविता व राहुल भी मेरिट सूची में

मध्य पद्रेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में विकासखंड बरघाट के दो स्टूडेंट्स ने मध्य प्रदेश प्रवीण्य सूची में स्थान बनाया है. जिला शिक्षा अधिकारी एन पटले ने बताया कि १०वीं में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहरा पिपरिया निवासी ग्राम पखारा का छात्र राहुल कटारे ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में स्थान बनाया है. वहीं १२वीं में शासकीय कन्या स्कूल बरघाट की कला संकाय की छात्रा सविता कुसना ने भी प्रदेश की प्रवीण्य सूची में नाम दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें :
इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए समर इंटर्नशिप अनिवार्य

JEE MAINS- ओएमआर शीट और आंसर ‘की’ के लिए करें आवेदन

NEET: एग्जाम में नक़ल का निकला नया तरीका

[sc name="four"]