[sc name="three"]

पटना.
देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एंट्रेंस के लिए सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाले नीट एग्जाम में नया खुलासा हुआ है. अभी दो दिन पहले ही पटना में पुलिस ने कुछ लोगों को पेपर लीक कराने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है लेकिन नए मामले में कड़ी सुरक्षा के बावजूद नकल कराने का मामला सामने आया है. इस बार नकल कराने के लिए किसी हाईटेक डिवाइस का इस्तेमाल नहीं किया गया है बल्कि प्रवेश के लिए जरूरी
एडमिट का सहारा लिया गया.

NEET: answer written in admit card for cheating, theinterview.in

हिन्दुस्तान पटना की रिपोर्ट के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बावजूद नीट में नकल कराई गई है. इसकी पुष्टि अभ्यार्थी और नकल कराने वाले शख्स के बीच हुई बातचीत की रिकॉडिंग है. बातचीत में वह शख्स स्वीकार करता है कि पटना में कुछ लोग पकड़े गए है , पर कोलकाता में नकल का काम हो गया है. पुलिस के पास भी इसकी शिकायत पहुंची है और वह जांच कर रही है.

नीट एग्जाम के ठीक दूसरे दिन ही अभ्यर्थी ने इस शख्स को इसलिए फोन किया था कि कही एग्जाम को कैंसल न कर दिया जाए. बातचीत के क्रम में उस शातिर ने अभ्यार्थी को बताया कि वे लोग कैसे काम करते हैं. उनकी मदद से कैसे दाखिला होता है. इसके बताया गया कि किस तरह से इसमें कई गिरोह मिलकर काम करते हैं. एक पकड़ा भी जाता है तो दूसरे से हमारा काम चल जाता है. उसने खुलासा किया कि एडमिट कार्ड में लिखें 18 निर्देशों के जरिए उत्तरों को परीक्षा हॉल तक पहुंचाया जाता है.

एडमिट कार्ड पर दिए निर्देशों पर ही होता है खेल

नीट एग्जाम में बहुत सख्ती होती है. सभी एग्जाम सेंटर पर कड़ी सुरक्षा के बीच एग्जाम आयोजित की जाती है. ऐसे में किसी भी प्रकार का उपकरण अपने साथ ले जाना आसान नहीं होता है. लेकिन इसके लिए शातिर बदमाशों ने नया तरीका इजाद कर लिया है. सबसे पहले नकल गिरोह का कोई शख्स अभ्यार्थी का रोल नंबर लेता है. इससे वह यह पता लगा लेता है कि अभ्यार्थी को प्रश्न पत्र का कौन सा सेट मिलेगा. पर्चा लीक करने के बाद वह संबंधित सेट के उत्तर अभ्यार्थी के एडमिट कार्ड पर दिए निर्देश वाली पंक्तियों पर मार्क कर देता है.

हर निर्देश पर 10 सवालों के जवाब

एडमिट कार्ड पर कैंडीडेट्स को 18 निर्देश दिए जाते हैं. ये निर्देश अंग्रेजी में होते हैं. एग्जाम में 180 सवाल किए जाते है. एक निर्देश में कैंडीडेट्स को 10 सवाल का उत्तर कोडिंग के जरिए बता दिए जाते हैं. क्रम से प्रत्येक सवाल के जवाब वाले विकल्प निर्देश के वाक्य में आने वाले अंग्रेजी शब्दों के अक्षरों पर संकेत कर देते हैं. जैसे की पहले प्रश्न का आंसर यदि हां है तो पहले निर्देश की पंक्ति ष्ट्रहृष्ठढ्ढष्ठ्रञ्जश्व शब्द के ्र अक्षर पर किसी प्रकार की बारीकी से चिह्नन लगा दिया जाता है.

ये भी पढ़ें :

NEET 2017: पेपर लीक करने की कोशिश, 5 गिरफ्तार

AIIMS: मेडिकल एट्रेंस का एडमिट कार्ड जारी

आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी तेज है 12 वर्षीय भारतीय राजगौरी का आईक्यू

[sc name="four"]