[sc name="three"]

भोपाल:
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड यानि एमपीबीएसई ने शुक्रवार को दसवीं के नतीजों की घोषणा कर दी. भोपाल में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले टापर्स को सम्मानित किया उसके बाद ही रिजल्ट ऑनलाइन किया गया. दसवीं की स्टेट सूची में ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के देवप्रकाश मांझी ने ६०० में से ५८७ अंक के साथ टॉप किया है.

एमपीबीएसई ने शुक्रवार सुबह 10 बजे रिजल्ट की घोषण की लेकिन एक दिन पहले ही सभी टॉपर्स को इसकी सूचना दे दी गई थी. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए भोपाल बुलाने के आदेश शिक्षा विभाग को दिए थे. इसके चलते एक दिन पहले ही सभी को इसकी जानकारी मिल गई थी.

रिजल्ट देखने के लिए यहाँ करें क्लिक :

दूसरे स्थान पर दो स्टूडेंट्
दसवीं की स्टेट मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर दो लोग हैं. इसमें रतलाम जिले के जावरा तहसील की आंचल संगीत्रा और होशंगाबाद के जयंत पटेल ५८५ अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे.
स्टेट मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है ग्वालियर के सृजन श्रीवास्तव ने उन्होंने 583 अंक प्रात किए हैं.

ये भी पढ़ें :

MP Board Result 2017: एक दिन पहले ही घरों में बंटी मिठाईयां

इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए समर इंटर्नशिप अनिवार्य

NEET: एग्जाम में नक़ल का निकला नया तरीका

[sc name="four"]