[sc name="three"]

आपके मोबाइल में कई बार ऐसे मैसेज आते होंगे कि इंटरनेट के जरिए से पैसे कमाएं लेकिन इनमें से ज्यादातर मैसेज फ्रॉड ही निकलते हैं। हालांकि, कई ऐसी स्मार्टफोन ऐप्स जरूर हैं, जिनसे आप (Earn Money From Home with apps ) बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यहां हम ऐसी ही 5 मोबाइल ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। पढ़ें:

कीटू (Keetoo)
यह ऐप प्लेस्टोर पर एक दम फ्री है। इसके जरिए से यूजर पैसे कमा सकते हैं। कीटू ऐप यूजर्स को विज्ञापन देखने का पैसा देती है। एक बार ऐप को इंस्टॉल करने के बाद यह ऐप पुश नोटिफिकेशन भेजती है। इसके बाद एक बार विज्ञापन देखने के एक रुपये दिए जाते हैं। ये रुपये कीटू वॉलेट में जुड़ते हैं जो बाद में आप पेटीएम या मोबीक्विक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

टेंगी, (Tengi)
चैट निर्धारित टेंगी ऐप यूजर को सीधे पैसे तो नहीं देती है लेकिन लकी कस्टमर इसके जरिए जरूर पैसे कमा सकते हैं। यूजर इस ऐप पर चैटिंग या दूसरे कॉन्टैक्ट्स को इनवाइट करके टिकट जीत सकते हैं। इसके बाद सप्ताह के अंत में लकी ड्रॉ निकाला जाता है। अगर उसमें किस्मत ने साथ दिया तो रुपये यूजर्स को मिलते हैं। ये रुपये वो अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकता है।

यह भी पढें

Risabh pant accident vedio: सडक दुघर्टना के बाद हवा में उड गई कार ऋषभ पंत की कार

MPPSC G.K. 2020: मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में वानिकी क्षेत्र का कितना अंश है ?

Avadh Ojha Sir: मां ने घर से निकाला तो बदल गया अवध ओझा का जीवन

Avadh Ojha Sir: एक फार्म ने बदल दिया अवध ओझा सर का जीवन

यमचेक, (Yumchek)
यमचेक ऐप आईओएस और एंड्रायड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। इससे खाने का आॅर्डर करते हुए आप अपने पेटीएम वॉलेट पर पैसे जोड़ सकते हैं। हर एक रसीद पर यह ऐप यूजर को 5 रुपये भुगतान करती है। इसके अलावा लॉयलिटी प्वाइंट्स भी दिए जाते हैं।

फोप, (Foap)
तस्वीरें खींचने का शौक रखने वाले लोग इस ऐप के मदद से रुपये कमा सकते हैं। इसमें यूजर्स को साइन अप करते हुए अपने मोबाइल कैमरे से क्लिक की गई तस्वीरों को ऐप पर अपलोड करनी होती है। इसके बाद अगर कोई यूजर आपकी तस्वीर खरीदता है तो तकरीबन तीन सौ से साढ़े तीन सौ रुपये तस्वीर क्लिक करने वाले को मिलते हैं। पेमेंट पेपल के जरिए से किया जाता है।

स्लाइड जॉय (SlideJoy)
ऐप आपके स्क्रीन पर प्रमोटेड कंटेंट दिखाती है। इसमें आप अपनी पसंदीदा थीम भी चुन सकते हैं। लॉकस्क्रीन पर दिखने वाला इस कंटेंट को स्वाइप करके देखने पर रुपये कमाए जा सकते हैं। एक बार में यह आपको एक कैरट का भुगतान करती है। 1000 कैरट पूरे होने पर यह ऐप आपको एक डॉलर रुपये देती है। यूजर इन रुपयों को पेपल अकाउंट के जरिए से रिडीम करा सकते हैं।

[sc name="four"]