[sc name="three"]

कोरोना वायरस (COVID 19 )का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग इसका कारगार उपाए है। फैशन के इस युग में कोरोना वायरस के बचाव के लिए लगाए जाने वाले मास्क भी काफी अपग्रेड हो गए है। ग्वालियर की युवा कलाकार खुशबू सिंह ने इस कोरोना काल में डिजाइनर मास्क (Designer Mask)बना रही है। अपनी कला का बखूबी इस्तेमाल करते हुए खुशबू विभिन्न डिजाइन के मास्क तैयार कर रही है।

युवा कलाकार खुशबू कहती है कि इस समय स्कूल- कॉलेज बंद होने के कारण हमारे पास काफी समय है। हमे इस समय का सदउपयोग अपने कला को निखारने में करना चाहिए। वह आगे कहती है कि हर दिन वह कम से कम 5 मास्क बना लेती है। जो वह अपने रिलेटिव और दोस्तों दो गिफ्ट कर देती है।


लोग कर रहे हैं डिमांड
कलाकार खुशबू बताती है कि उनके पास हर दिन फेस मास्क बनाने के लिए ऑडर आते है। कोई अपने कपड़ों से मैचिंग मास्क पर डिजाइन बनवाना चाहते है तो कोई अपने फैस का डिजाइन मास्क (Designer Mask) पर करवा रहे है। इतना ही नहीं लोग नेचर से जुड़े मास्क के भी ऑडर दे रहे है।

मास्क से सेव नेचर का संदेश
खुशबू कहती है कि वह मास्क के जरिए सेव नेचर का संदेश भी देना चाहती है। वही कहती है कि नेचर का दुरूउपयोग के कारण ही हमे कोरोना जैसे महामारी का सामना करना पड़ रहा है। उनके ज्यादातर मास्क में नेचर से जुड़ी हुए ही चित्र होती है , जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे है।

[sc name="four"]