[sc name="three"]

भोपालः
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार दोपहर 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। विज्ञान गणित वर्ग में मंदसैर की प्रिया और रिंकू 495 अंक के साथ प्रथम रहीं। कला वर्ग में रीवा की खुशी सिंह और कामर्स मंे नीमच के मुफद्दल ने 487 अंक प्राप्त कर प्रदेश सूची में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रदेश में 68.81 प्रतिशत नियमित और 28.70 प्रतिशत प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए। पिछले वर्ष की तुलना में एमबी बोर्ड के रिजल्ट में 3.56 स्टूडेंट्स कम पास हुए। इस बार भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है। छात्राओं का पास होने का प्रतिशत 73.40 रहा जबकि छात्रों का प्रतिशत 64.66 रहा है।

एमपी बोर्ड के पीआरओ एसके चैरसिया ने बताया कि इस बार 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। लाॅकडाउन के कारण रिजल्ट की घोषणा के समय कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। छात्र 4 सरकारी वेबसाइटों के अलावा मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटाॅप देने की योजना एक बार फिर शुरू हो गई। 12वीं परीक्षा में जिन स्टूडेंटृस ने टाॅप किया है उन्हें एमपी शासन द्वारा लैपटाॅप दिए जाएंगे। इसके अलावा 25 हजार रुपए और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। लैपटाॅप प्राइवेट और नियमित दोनों तरह के छात्रों को दिए जाएंगे।

स्कूल शिक्षा मंत्री की अपील-
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट के बाद बच्चों और उनके अभिभावको से अपील की। उन्होंने कहा कि जिनका रिजल्ट अच्छा रहा है उन्हें बधाई लेकिन जिनका रिजल्ट अच्छा नहीं रहा है वह चिंता नहीं करें। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना रुक जाना नहीं के तहत फिर से प्रयास करें।

नियमित में 4,54,008 छात्र-छात्राएं पास
एमपी बोर्ड की परीक्षा के 6,59,729 रेगुलर परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इनमें से 2,77,750 परीक्षार्थी प्रथम आए। 1,61,544 परीक्षार्थी द्वितीय, 14,704 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी और 10 परीक्षार्थी उत्तीर्ण श्रेणी आए। इस तरह से परीक्षा में 4,54,008 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए। इस बार परीक्षा फल 68.81 प्रतिशत रहा है। 97960 रेगुलर परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 835 रेगुलर छात्रों के रिजल्ट अंकों की पुष्टि न हो पाने के कारण बाद में घोषित किए जाएंगे।

[sc name="four"]