[sc name="three"]

UPSC RESULT 2019 यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरू हुए थे. इसका रिजल्ट मंगलवार सुबह जारी कर दिया गया. अभ्यर्थी यू‍पीएससी की ऑफिशि‍यल वेबसाइट से अपने रोल नंबर के अनुसार अपने यूपीएससी सिविल सर्विस का रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण ये इंटरव्यू पहले स्थग‍ित किए गए थे. बाद में यूपीएससी ने उन सभी अभ्यर्थ‍ियों को कई सुविधाएं दी थीं जो इंटरव्यू में शामिल हुए थे.

देश की टॉप परीक्षाओं में से एक इस परीक्षा (UPSC RESULT 2019) में प्रदीप सिंह ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है. दूसरी रैंक पर जतिन किशोर और तीसरी रैंक पर प्रतिभा वर्मा रहे हैं। कुल 829 उम्मीदवारों पास हुए हैं।  रिजल्ट में किसी तरह की समस्या को लेकर छात्र अपना आवेदन 15 दिन के अंदर दे सकते हैं। 

upsc exam final result 2019 ये है टॉप 10 लिस्ट
पहली रैंक- प्रदीप सिंह
दूसरी रैंक -जतिन किशोर
तीसरी रैंक- प्रतिभा वर्मा
चौथी रैंक-हिमांशु जैन
पांचवी रैंक-जयदेव सीएस
छठी रैंक-विशाखा यादव
सातवीं रैंक- गणेश कुमार भास्कर
आठवीं रैंक -अभिषेक सर्राफ
नौवीं रैंक- रवि जैन
दसवीं रैंक -संजिता महापात्रा

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट ( UPSC Civil Services Examination 2019 final result ) जारी होने के बाद अब मार्क्स का इंतजार है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स 15 दिन बाद यानी 19 अगस्त को या उसके आसपास जारी www.upsc.gov.in पर जारी कर दिए जाएंगे।मार्क्स आने पर पता चल सकेगा कि किस उम्मीदवार के कितने मार्क्स हैं। उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा में और इंटरव्यू में कितने कितने मार्क्स हासिल किए हैं। इस बीच अगर किसी भी उम्मीदवार को रिजल्ट से जुड़ा कोई प्रश्न पूछना है तो वह यूपीएससी कैंपस परिसर में वर्किंग डेज पर सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच जाकर जानकारी हासिल कर सकता है। इसके अलावा सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच 23385271 / 23381125 / 23098543 पर फोन करके भी जानकारी हासिल की जा सकती है। 

[sc name="four"]