[sc name="three"]

mppsc 2017 final result, theinterview.in
इंदौर.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लंबे इंतजार के बाद सिविल सेवा 2017 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. एमपीपीएससी ने इसके लिए ६ नवंबर से 6 दिसंबर 2017 तक साक्षात्कार का आयोजन किया था. चयनित कैंडीडेट्स की एमपीपीएससी ने वेबसाइट पर नाम और अंकों की सूची अपलोड कर दी है.

मध्य प्रदेश आयोग की सिविल सेवा 2017 के साक्षात्कार 6 दिसंबर 2017 को पूर्ण हो चुके थे. इसके बाद से ही अभ्यर्थी रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे. एमपीपीएससी ने रिजल्ट घोषित करने में १७ दिन का समय लगा लिया. आयोग ने रिजल्ट से पहले वर्ष 2018 का परीक्षा कैलेंडर भी घोषित कर दिया. एमपीपीएससी ने 27 उपजिलाध्यक्ष, 45 उप पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था.

ये भी पढ़ें:
MPPSC: 202 पदों के लिए 18 फरवरी को होगी प्रारंभिक परीक्षा

MPPSC 2018 : फरवरी में होगी प्रारंभिक परीक्षा

झोपड़-पट्टी में रहने वाला बना इसरो में वैज्ञानिक

[sc name="four"]