[sc name="three"]

Top 6 law institutes in india, theinterview.in
नई दिल्ली.
देश में सभी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं. अब इंतजार रिजल्ट का है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स की कॅरियर को लेकर टेंशन बढ़ गई है. आखिर 12वीं के बाद किस फील्ड में जाए.आइए एेसे ही एक फील्ड के बारे में हम आपको बताते हैं.
अगर आप में तार्किकता है, सवाल करना जानते हैं, हर चीज को अलग नजरिए से देखते हैं तो आप लॉ की पढ़ाई कर वकील बन सकते हैं. वकील बनना है तो हम आपको बताते हैं देश के 6 टॉप लॉ संस्थान.जहां से पढ़ाई कर वकील बनने का सपना पूरा कर सकते ह.

NCERT: सामन्य छात्रों के साथ पढेंगे दिव्यांग, ब्रेल लिपि में छापीं पुस्तकें

लॉ एडमिशन के दो तरीके होते हैं. पहला तरीका होता है क्लेट के जरिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का हैं. देश की बात करें तो यहां करीब 15 से अधिक नेशनल यूनिवर्सिटी हैं. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के अलावा हर यूनिवर्सिटी अपना अलग एंट्रेंस भी करवाती ह.इनमें तीन साल और पांच साल के कोर्स शामिल होते हैं. ये हैं देश के टॉप कॉलेज जिनमें आप दाखिला ले सकते हैं.

CBSE NEET: एडमिट कार्ड जारी, 7 मई को होगा एग्जाम

-नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSUI), बेंगलुरु -यहां की यूनिवर्सिटी की खासियत हैं कि इसमें विदेशी कोर्स भी चलते हैं. यहां एडमिशन लेना बहुत ही टफ है.

– दूसरे नंबर पर आती है दिल्ली की फैकल्‍टी ऑफ लॉ, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्‍ली. जिसकी खासियत है लॉ को सोशल इंपेक्‍ट ऑफ लॉ के साथ मिलाकर पढ़ाना। इस यूनिवर्सिटी ने देश को कई जाने माने वकील दिए हैं.

– तीसरे नंबर पर पर हैदराबाद की नेशनल अकेडमी ऑफ लीगल स्‍टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (NLSR). यहां खासियत है फाइनल ईयर के छात्रों को छूट है कि वे अपना कोर्स कार्य खुद डिजाइन कर सकते हैं.

Whatsapp: ग्रुप एडमिन हैं तो रहें सतर्क, जाना पड़ सकता है जेल

-चौथे नंबर पर है बैंग्लूर का क्राइस्ट कॉलेज ऑफ लॉ। इस कॉलेज की खासियत है कि यहां LLM के लिए स्‍टूडेंट टीचर अनुपात 10:1 का है. यहां पढ़ाई पर काफी ध्यान दिया जाता है.

– पांचवे नंबर पर गुजरात के गांधीनगर की गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी. यहाँ वकालत की पढ़ाई के अलावा प्रॉपर्टी, इंटरनेट लॉ और बिजनेस मैनेजमेंट के लिए डिप्‍लोमा कार्यक्रम भी चलाया जाता है.

– छठे नंबर पर पुणे का आईएलएस लॉ कॉलेज। इसकी मुख्य खासियत है कि हर साल 95 से अधिक भारतीय और विदेशी लॉ जर्नल्‍स सब्‍सक्राइब करता है.

[sc name="four"]