[sc name="three"]

नई दिल्ली.
देश की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को नए कुलपति मिल गए हैं. भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को तारिक मंसूर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के नये कुलपति के रूप में नियुक्त‍ किया. तारिक मंसूर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जमीरुद्दीन शाह की जगह लेंगे. जमीरुद्दीन शाह 17 मई को कुलपति के पद से रिटायर हो रहे हैं. वे AMU से 35 साल से जुड़े हुए थे.

tarik mansoor vice chancellor of AMU, theinterview.in

हालाँकि एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार तारीख मंसूर से इस बारे में पूछा गया तो मंसूर ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.

गैरतलब है कि दो महीने पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को AMU के कुलपति की नियुक्ति के लिए तीन नामों की सूची भेजी गई थी. इसमें मंसूर के अलावा वाशिंगटन स्थ्‍िात अमेरिका-भारत नीति संस्थान के कार्यकारी निदेशक और चीफ स्कॉलर अबु सलेह शरीफ व वेलकम ट्रस्ट और डीबीटी इंडिया एलायंस के सीईओ शाहिद जमील का नाम भी शामिल था.

बता दें कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) के नियमों के तहत यूनिवर्सिटी का कुलपति वही व्यक्त्‍िा हो सकता है, जिसने प्रोफेसर के तौर पर बच्चों को पढ़ाया हो. जिसके चलते अबु सलेह और शाहिद जमील के पास प्रोफेसर का अनुभव न होने के कारण मंसूर के नाम का चुनाव किया गया.

ये भी पढ़ें :

जेईई एडवांस में आवेदन का आखिरी मौका

इलाहबाद यूनिवर्सिटी में वैकेंसी, करें आवेदन

पीएम मोदी के खिलाफ पोस्ट किया आपत्तिजनक कमेंट, ग्रुप एडमिन गिरफ्तार

[sc name="four"]