[sc name="three"]
theinterview.in,UP 69000 Sahayak shikshak Bharti: Primary asistant teacher result can be declared in three days

लखनऊ:
UP 69000 Sahayak shikshak Bharti: लॉकडाउन के बीच एक अच्छी खबर है उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापक के 69 हजार पदों पर भर्ती होना है। सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद रिजल्ट भी जल्द घोषित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार रिजल्ट तीन दिन में जारी हो सकता है, रिजल्ट अधिकरिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अभी रिजल्ट घोषित होने की तिथि के बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए रिक्त पदों को भरने के लिए सहायक अध्यापक की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में (UP 69000 Sahayak shikshak Bharti) करीब 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा की फाइनल रिवाइज्ड आंसर की 9 मई 2020 को जारी की गई है। चारों सीरीज की उत्तरमाला ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर 17 मई तक उपलब्ध रहेगी। जिसे अभ्यर्थी वहां से डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं।

यहां आपको बता दें कि UP 69000 Sahayak shikshak Bharti हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्न कोर्स से बाहर होने के कारण उन्हें हटा दिया गया है। इन तीनों प्रश्नों पर सभी परीक्षार्थियों को एकसमान एक-एक अंक प्रदान किये जाएंगे या फिर इन तीनों प्रश्नों को हटाकर कुल प्रश्नों की संख्या 147 कर दी जाएगी और इसी को पूर्णांक मानकर रिजल्ट तैयार किया जायेगा। इसका निर्णय परीक्षा समिति की बैठक में लिया जाएगा।
जानकारों की मानें तो एेसी स्थिति में यह पूरी संभावना है कि सभी अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्नों के लिए एक- एक अंक दिए जा जाए।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट की डबल बेंच का फैसला 6 मई 2020 को आने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

[sc name="four"]