[sc name="three"]
theinterview.in,Ramesh pokhriyal go live on 5th may

नई दिल्ली:
कोरोनावायरस संकट के दौरान देश भर में लॉकडाउन जारी है जिससे शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से थम गई हैं। संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया की बात हो या फिर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले एग्जाम। यहां तक कि सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं ही पूरी नहीं हो सकी हैं। इन सबको लेकर छात्र असमंजस में हैं। इसे देखते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने स्टूडेंट्स से मुखातिब होने का फैसला लिया है। रमेश पोखरियाल 5 मई को स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब देंगे।

केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के बीच 4 मई से देश के विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन में छूट देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय संबंधित क्षेत्र की कैटेगरी को देखते हुए दी जाएगी। बता दें कि देश के विभिन्न जिलों को कोरोनावायरस के संक्रमण के आधार पर रेड, आरेंज और ग्रीन जोन में रखा गया है।

शिक्षा को लेकर स्टूडेंट्स के मन में भी बहुत सवाल हैं जैसे सीबीएसई 10वीं और 12वीं के बची हुई परीक्षा कब होंगी, नीट एग्जमा कब होगा आदि। इन सवालों का जवाब देने के लिए ही केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने लाइव आने का निर्णय लिया है। रमेश पोखरियाल 5 मई को दोपहर 12 बजे स्टूडेंट्स से लाइव प्रसारण के जरिए सवालों के जवाब देंगे।

ट्वीट से दी जानकारी

रमेश पोखरियाल ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है कि वह 5 मई को लाइव स्टूडेंट्स के साथ अपने विचार सांझा करेंगे, इस दौरान वह छात्रों के सवाल के जवाब भी देंगे।

ऐसे कर सकते हैं सवाल

रमेश पोखरियाल ने कहा है कि स्टूडेंट्स की जो भी क्वेरी है वह पूछ सकते हैं और वह उनका जवाब देंगे। इसके लिए उन्होंने कहा है कि अगर स्टूडेंट्स अपनी समस्या नहीं भेज सकते तो उनके ट्विटर अकाउंट में कमेंट कर अपनी समस्या या सवाल कर सकते हैं। कई स्टूडेंट्स ने ट्वीट पर कमेंट कर सवाल भी किए हैं। जिसमें सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षा कब होंगी, जेईई एग्जाम कब होंगे आदि शामिल हैं।

[sc name="four"]