[sc name="three"]

अतीक

तस्वीरः सोशल मीडिया

नई दिल्ली/अहमदाबाद। एक बड़ी खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पूर्व बाहुबली सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद (अतीक अहमद) आने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस मिनेसोटा के साबरमती जेल पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार अब यहां से अतीक को प्रयागराज लाया जाएगा। जहां अभी पुलिस उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) मामले में कब्जे में है।

आरोपित है कि उत्तरप्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड के कब्जे में बहुत पहले से अतीक यूपी पुलिस के राडार पर है। लेकिन अटल के वकील ने कहा कि वे फर्जी मुठभेड़ का डर सता रहे हैं।

वही अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब से कुछ ही देर में यूपी पुलिस रोड के रास्ते से अतीक अहमद को प्रयागराज से लेकर निकलेंगे। इसी सूत्र के अनुसार अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है। चूंकि, उमेश पाल हत्याकांड में ये दोनों भाई ही नामजद पंच है। जानकार कि, अतीक अहमद को साबरमती जेल की अधिकतम सीमा में रखा गया है।

जानकारी दें कि, पिछले 24 फरवरी को प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल सहित उनके 2 सुरक्षा अपराधियों को कुछ बदमाशों ने उस दिन दहाड़े सरेआम की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से सभी दहशत से पलायन हो गए थे। इसके बाद इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी की पहचान कर ली है। अभी, कई पुलिस वारदात से दूर हैं। बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े हुए इस मर्डरकांड के बाद से प्रयागराज में डर का माहौल बन गया था, जिसमें अतीक और उसके भाई नामजद पंच शामिल हैं।

Also read

YouTube के हेड होंगे Neal Mohan, चीफ एग्जिक्यूटिव Susan Wojcicki ने दिया इस्तीफा

ISRO की बड़ी कामयाबी! LVM3 रॉकेट से एक साथ लॉन्च किए 5805 टन के 36 सैटेलाइट!

पासपोर्ट के जल्द पुलिस वेरिफिकेशन के लिए लॉन्च हुआ mPassport ऐप

[sc name="four"]