[sc name="three"]
Shehzada Box Office Collection Day 7: Kartik Aaryan और Kriti Sanon की फिल्म Shehzada को रिलीज हुए 7 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठीक रही थी और पहले दिन इसने 6 करोड़ का कारोबार किया था। हालांकि रिलीज के दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने कलेक्शन में बढ़ोत्तरी की और फिल्म ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी। अब फिल्म को रिलीज हुई 7 दिन पूरे हो चुके हैं। आईए आपको बताते हैं कि शहजादा ने इस पूरे एक हफ्ते में किस दिन कितने करोड़ कमाए और फिल्म दूसरे वीकेंड तक कितने करोड़ का कुल कारोबार कर चुकी है।

कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोईराला, परेश रावल जैसे सितारों से सजी फिल्म शहजादा ओपनिंग डे पर औसत कारोबार के साथ आगे बढ़ी। फिल्म 17 फरवरी को रिलीज की गई थी और आज इसके वीकेंड का दूसरा दिन है। पहले शुक्रवार को फिल्म ने 6 करोड़ का बिजनेस किया था। उसके बाद दूसरे दिन, यानि कि शनिवार को फिल्म ने 6.65 करोड़ कमाए। रविवार, यानि कि रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और 7.55 करोड़ का कारोबार किया। वहीं चौथे दिन यह एकदम से नीचे आ गई और फिल्म ने 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया। उसके बाद इसकी कमाई नीचे आती जा रही है। बॉक्स ऑफिस बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 6ठे दिन 1.6 करोड़ का बिजनेस किया। 7वें दिन यह और नीचे आ गई और इसने महज 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

शहजादा ने अब तक कुल 27.23 करोड़ रुपये का करोबार किया है। फिल्म को रिलीज हुए अभी 1 हफ्ता ही बीता है। दूसरे वीकेंड पर शनिवार और रविवार को इसके कलेक्शन में कुछ बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। फिल्म का कुल बजट 75 करोड़ रुपये बताया गया है जो कि पूरा होता भी नहीं दिख रहा है। हालांकि ओपनिंग डे की बात करें तो फिल्म अक्षय कुमार की ताजा रिलीज ‘सेल्फी’ से काफी आगे रही। सेल्फी ने ओपनिंग डे पर केवल 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तुलनात्मक रूप से शहजादा यहां काफी आगे साबित होती है।

शहजादा के लिए मेकर्स ने एक स्कीम भी लॉन्च की थी। ओपनिंग डे पर फिल्म के लिए एक साथ एक टिकट फ्री ऑफर भी जारी किया गया था। लेकिन उसका भी कुछ खास फायदा फिल्म को नहीं मिल पाया। कार्तिक आर्यन की पिछली हिट फिल्म भूल भुलैया-2 थी जिसने 180 करोड़ के लगभग कलेक्शन किया था। उसके बाद उनकी फिल्म फ्रेडी आई जो कि एक ओटीटी रिलीज थी। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। शहजादा को शाहरुख खान की पठान से भी तगड़ा कंपिटीशन मिल रहा है जो कि 1000 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है। वहीं Marvel स्टूडियो की Ant Man and the Wasp: Quantumania से भी फिल्म को कड़ी टक्कर मिल रही है।

Source link

[sc name="four"]