[sc name="three"]

Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान्स पेश करती है। कंपनी के अनलिमिटिड प्लान्स की बात करें तो इसके प्रीपेड अनलिमिटिड प्लान 119 रुपये से शुरू हो जाते हैं। वहीं अगर आप प्रीपेड प्लान नहीं चाहते हैं तो कंपनी ग्राहकों के लिए पोस्टपेड का विकल्प भी देती है। कंपनी के पोस्टपेड प्लान भी काफी किफायती कहे जा सकते हैं क्योंकि ये प्लान केवल 399 रुपये से शुरू हो जाते हैं। आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक बार के रिचार्ज में कई लोगों के फोन पर सर्विसेज को इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Jio अपने ग्राहकों के लिए एक खास फैमिली प्लान लेकर आती है। इस प्लान में जो बेनिफिट आपको मिल रहे हैं, उन्हें जानकर आप कह उठेंगे- जबरदस्त! जियो का ये प्लान पोस्टपेड कैटिगरी में आता है। कंपनी इसे फैमिली प्लान कहती है जिसकी कीमत 599 रुपये है। इस प्लान में आपको 100GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही डेटा रोल ओवर के तहत आप 200GB तक डेटा इसमें पा सकते हैं। इस प्लान की वैधता बिलिंग साइकल तक है। यहां पर ध्यान दें कि 100GB डेटा इस्तेमाल करने के बाद भी आपको बेहद सस्ती कीमत में डेटा सर्विस मिलती है जो कि मात्र 10 रुपये प्रति GB के हिसाब से है। 

इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि इसके आपको एक एडिशनल सिम कार्ड का बेनिफिट मिलता है। यानि कि फैमिली में आप एक और सिमकार्ड पर जियो सर्विसेज इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ग्राहक को Netflix, Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। साथ में अनलिमिटि़ड कॉलिंग और SMS बेनिफिट तो है ही। यानि कि कुल मिलाकर यह एक धमाकेदार प्लान है जो आपको एक रिचार्ज में कई सारे बेनिफिट्स देकर जाता है जो कि एक पूरे परिवार का मनोरंजन भी कर सकता है। इस प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। 

जियो लगातार अपनी 5जी सर्विसेज का विस्तार करती जा रही है। हाल ही में कंपनी ने 20 और शहरों में 5जी की पहुंच बढ़ा दी है। रिलायंस जियो ने अपना 5G नेटवर्क असम के बोंगाइगांव, उत्तरी लखीमपुर, शिवसागर, तिनसुकिया, बिहार के भागलपुर और कटिहार, गोवा के मारगुमगाव, दादर और नागर हवेली के दीव, गुजरात के गांधीधाम, झारखंड में बोकारो स्टील सिटी, देवघर, हजारीबाग, कर्नाटक में रायचुर, मध्य प्रदेश में सतना, महाराष्ट्र में इचलकरांजी और चंद्रपुर, मणिपुर में थोउबल और उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद, फैजाबाद और मुजफ्फरनगर में शुरू करने की हाल ही में जानकारी दी है।

Source link

[sc name="four"]