[sc name="three"]

नई दिल्ली
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानि की यूपीएससी ने साल 2016 के सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपीएससी 2016 की सिविल सर्विसेज एग्जाम में नंदिनी केआर ने टॉप किया है. जबकि अनमोल शेर सिंह बेदी दूसरे और गोपाल सिंह तीसरे स्थान पर रहे. अभ्यार्थी रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक

upsc declared civil services 2016 result, theinterview.in

यूपीएससी में फस्र्ट रैंक प्राप्त करने वाली नंदिनी कर्नाटक से हैं. उन्होंने बैंगलुरू के एमएस रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी से सिविल इंजीनियरिंग की है. नंदिनी ने चौथे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की.

ओबीसी वर्ग की नंदिनी ने वैकल्पिक विषय के तौर पर कन्नड़ साहित्य का पेपर दिया था.यूपीएससी में दूसरे स्थान पर रहे अनमोल ने BITS पिलानी से कंप्यूटर साइंस में BE किया है. टॉप 25 उम्मीदवारों में 18 लडक़े और 7 लड़कियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :

AIIMS एंट्रेंस एग्जाम का पेपर लीक!

UPSC: तो साथ लेकर जाना पड़ेगा आधार

MP व्यापमं ने निकाली बंपर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

[sc name="four"]