[sc name="three"]

नई दिल्ली.
यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज 2016 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें कनार्टक की नंदिनी केआर ने टॉप किया है. उन्हें यह कामयाबी चौथे अटैम्प्ट में मिली है. नंदिनी ने स्कूलिंग सरकारी स्कूल से की है.

नंदिनी केआर रिजल्ट से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि आईएएस बनना उनका सपना था जो कि आज सच हो गया. वर्तमान में नंदिनी केआर फरीदाबाद स्थित राष्ट्रीय सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क एवं नारकोटिक्स अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. नंदिनी ने वैकल्पिक विषय के तौर पर कन्नड़ साहित्य का एग्जाम दिया था. उन्होंने बेंगलुरु के एम.एस. रमैया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से सिविल इंजिनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की थी.

कौन हैं नंदिनी

नंदिनी अभी फरीदाबाद स्थित राष्ट्रीय सीमा-शुल्क, उत्पाद शुल्क एवं नारकोटिक्स अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. वह मूल रूप से कर्नाटक के कोलार जिले की रहने वाली हैं. नंदिनी के उनके पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और मां गृहिणी हैं.

बेंगलुरु के एमएस रमैय्या इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग की है. इंजीनियरिंग के बाद कर्नाटक के पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी कर ली. उनके पिता कर्नाटक के कोलार ज़िले के शिक्षक हैं. नंदिनी ने शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से की है. बारहवीं की पढ़ाई के लिए वो चिकमंगलूर ज़िले के मूदाबिदरी आईं और 94.83 प्रतिशत अंक हासिल किए. वो ओबीसी कैटेगरी से हैं.

ये भी पढ़ें :

AIIMS एंट्रेंस एग्जाम का पेपर लीक!

UPSC: तो साथ लेकर जाना पड़ेगा आधार

CBSE RESULT 2017: 99.6 प्रतिशत के साथ रक्षा बनीं टॉपर

[sc name="four"]