[sc name="three"]

इंदौर.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 10 फरवरी को आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा का प्री एग्जाम स्थगित कर दिया गया है. अब परीक्षा निर्धारित तारीख के 2 दिन बाद 12 फरवरी को आयोजित होगी. एमपीपीएससी ने परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया है, परीक्षा पूर्व निर्धारित पैटर्न के अनुसार ही होगी.
the interview
एमपीपीएससी 10 फरवरी को 369 पोस्ट के लिए प्री एग्जाम कंडक्ट करने जा रहा था. लेकिन 8 फरवरी को आयोग द्वारा जारी सूचना में एग्जाम स्थगित कर दिया.जिसे अब 12 फरवरी को कराया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को संत रविदास जयंती होने के कारण परीक्षा को रद्द् करना पड़ी है. जिसके चलते अब राज्य सेवा की प्री की परीक्षा 12 तारिख को होगी.
प्रवेश पत्र नहीं बदलेगा
आयोग द्वारा परीक्षा की तिथि में किये गए बदलाव की सूचना अधिकारिक वेबसाइट पर दी है. आयोग ने इसमें कहा है की तारिख में बदलाव किया गया है. लेकिन परीक्षा के समय और पैटर्न में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. परीक्षा पूर्व योजना अनुसार दो चरणों में आयोजित की जाएगी.इसके लिए आवेदकों को नवीन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं होगी.
एमपीपीएससी प्री 2017 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करेंं डाउनलोड

[sc name="four"]