[sc name="three"]

the interview
इंदौर.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 10 फरवरी को आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा का प्री एग्जाम स्थगित कर दिया गया है. अब एमपीपीएससी प्री परीक्षा निर्धारित तारीख के 2 दिन बाद यानी 12 फरवरी को आयोजित होगी. 12 फरवरी को ही बिहार पीससी और इसके साथ ही गेट एग्जाम भी है. जिसके कारण अभ्यार्थी परेशान है, उन्हें समझ नहीं आ रहा की वे कौन सा एग्जाम अटेंड करें और किसे छोड़ दे.
MPPSC: प्री एग्जाम की डेट बदली, अब 12 फरवरी को होगा एग्जाम
गौरतलव है की एमपीपीएससी 10 फरवरी को 369 पोस्ट के लिए प्री एग्जाम कंडक्ट करने जा रहा था. लेकिन 8 फरवरी को आयोग द्वारा जारी सूचना में एग्जाम स्थगित कर दिया.जिसे अब 12 फरवरी को कराया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को संत रविदास जयंती होने के कारण परीक्षा को रद्द् करना पड़ी है. जिसके चलते अब राज्य सेवा की प्री की परीक्षा 12 तारिख को होगी. परीक्षा की तारिख में किये गए बदलाव से उम्मेद्वारो को बहुत समस्या होगी. बिहार पीएससी का प्री एग्जाम भी 12 फरवरी को है. एमपीपीएससी के लिए आवेदन करने वाले सेकड़ों उमीदवारों ने बिहार पीएससी के लिए भी आवेदन किया था. डेट में टकराव होने से अब एक ही एग्जाम दे सकेंगे. इसके अलावा गेट एग्जाम की तारिख भी 12 फरवरी है. ऐसे में गेट देने वाले अभ्यर्थी पीएससी का एग्जाम नहीं दे पाएंगे.
ये भी पढ़ें:
एमपीएससी: सीटों की संख्या बढ़ी, अब 359 पदों के लिए होगी परीक्षा
एमपीपीएससी प्री 2017 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करेंं डाउनलोड
एमपीएससी प्री 10 फरवरी को, इन चीजो के साथ नहीं जाएं परीक्षा देने

[sc name="four"]