[sc name="three"]

download
लखनऊ.
उत्तर प्रदेश के राजनीती में एक नए युग के सूत्रपात होने जा रहा है. लखनऊ में शनिवार को हुई विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई. आदित्यनाथ का नाम योगी आदित्यनाथ नहीं है बल्कि वास्तविक नाम अजय सिंह नेगी है. जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई और इसके साथ ही पूरे प्रदेश में जश्न का माहोल हो गया. योगी आदित्यनाथ की छवि एक तेज तरार्र नेता के रूप में है. योगी के हाथों में यूपी की कमान सौपे जाने को मिशन 2019 से जोड़कर देखा जा रहा है. यहाँ ये बताना मुनासिब होगा की योगी आदित्यनाथ बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में से एक हैं.
कीचड़ में चलना पड़ा तो जिलाधिकारी पर भड़के आजम, वीडियो वायरल
-योगी का जन्म उत्तराखंड में 5 जूं 1972 को हुआ था. योगी आदित्यनाथ का वास्तविक नाम अजय सिंह नेगी है. राजनीती में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदला.

– राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले योगी आदित्यनाथ गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित में बीएससी की डिग्री हासिल कर चुके हैं.

– गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, जिसके बाद वे राजनीति में आए.

– योगी के नाम सबसे कम उम्र में सांसद बनने का रिकॉर्ड है. महज 26 साल की उम्र में 1998 में पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता था. इसके बाद आदित्यनाथ 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी लगातार लोकसभा का चुनाव जीतते रहे.
योगी आदित्यनाथ आज लेंगे शपथ, दिनेश शर्मा और केशव मौर्य होंगे डिप्टी सीएम
– साल 2014 में गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ की मौत के बाद वे यहां के महंत यानी पीठाधीश्वर चुन लिए गए.

– योगी आदित्यनाथ भाजपा के सांसद होने के साथ हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं.

– योगी की राजनीती हिन्दू राजनीती के इर्द गिर्द घूमती है. उन्हें कट्टर हिन्दुवादी नेता के रूप में जाना जाता है. उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया और धर्म परिवर्तन के खिलाफ मुहिम चलाई. उन्होंने चुनाव में भी लव जिहाद का जिक्र किया था. उन्होंने कई बार विवादित बयान भी दिए, लेकिन दूसरी तरफ उनकी राजनीतिक हैसियत बढ़ती चली गई.

[sc name="four"]