[sc name="three"]

भोपाल।
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ रहा है, रोजाना सैकडों नए मरीज सामने आ रहे हैं। यहां आम और खास सभी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। शनिवार को प्रदेश के मुख्ययमंत्री शिवराज सिंह चैहान भी कोरोना पाॅजिटिव आए हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी।

प्रदेश में इंदौर, भोपाल के बाद ग्वालियर में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। ग्वालियर में आंकडा 2 हजार संक्रमित के पार पहंुच चुका है। मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश के दौरे कर रहे थे और लोगों से मुलाकात भी कर रहे थे। सीएम शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें कोरोना के लक्ष्ण दिखाई दे रहे थे जिसके चलते उन्होंने टेस्ट कराया था जो कि पाॅजिटिव आया है।

संपर्क में आए लोग करवा लें जांच
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि मैं कोरोना पाॅजिटिव हो गया हूं। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें । मेरे निकट संपर्क वाले कोरेंनटाइन में चले जाएं। उन्होंने कहा कि मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं । डाॅक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को कोरेनटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा। मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे । मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा लेें।

नरोत्तम मिश्रा करेंगे बैठक
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में यह कोरोना की समीक्षा बैठक अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह , स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डाॅ प्रभु राम चैधरी करेंगे।

[sc name="four"]