[sc name="three"]

CSBC Forest Guard Recruitment 2020: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी ( फॉरेस्ट गार्ड ) के पद पर 484 वैकेंसी निकाली है। कुल पदों में 186 पद अनारक्षित हैं जबकि 41 ईडब्ल्यूएस, 125 बीसी, 46 ईबीसी, 07 बीसी महिला, 72 एससी, 7 एसटी और 7 पिछले वर्गों की महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर 2020 है। 

आयु सीमा 
उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए। आरक्षण के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी। 


– पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों व महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष है। 
– एससी, एसटी वर्ग के पुरुषों व महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष है। 

शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य 

वेतनमान
पे-स्केल – 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक (लेवल – 3)

चयन प्रक्रिया 
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर। 

लिखित परीक्षा का स्तर 12वीं लेवल का होगा। गणित व विज्ञान के प्रश्न 10वीं के स्तर के होंगे। 2 घंटे का पेपर होगा। इसमें 4-4 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी पूरा पेपर 400 अंकों का होगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 

फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी। 

आवेदन फीस
एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये आवेदन (CSBC Forest Guard Recruitment 2020) शुल्क देना होगा। अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए शुल्क जमा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IGNOU Term End Exams June 2020: स्टूडेंट्स को देना होगा टर्म एंड एग्जाम, सितंबर में होगा एग्जाम

[sc name="four"]