[sc name="three"]
Coronavirus Update: After orissa ,chief minister of punjab extended lockdown till may 1

चंडीगढ़:
विश्व में कोरोनावायरस ( covid 19) संक्रमण से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में भी कोरोनावायरस के मरीज रोजाना मिल रहे हैं। केन्द्र सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया है। लेकिन इसे बढ़ाने की अटकलें लगाई जा रही हैं, वहीं एक दिन पहले जहां ओडिशा के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को राज्य में 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया था वहीं शुक्रवार को पंजाब सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन 1 मई तक बढ़ा दिया है।


कोरोनावायरस ( covid 19) के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ाने का संकेत देते हुए कहा था कि इसे हटाने का फिलहाल उचित समय नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोनावायरस के प्रकोप के दौरान केंद्र की ओर से राज्यों के लिए तय 15 हजार करोड़ रुपये का पैकेज नाकाफी बताया था और कहा था कि कोरोनावायरस संकट में मोदी सरकार को प्रदेश सरकारों को पर्याप्त वित्तीय मदद देना चाहिए।

गौरतलब है कि मार्च में केरल के बाद पंजाब ने पूरे राज्य में लॉकडाउन का ऐलान किया था, अमरिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब में अभी तक 132 कोरोनावायरस ( covid 19) पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा, कि कोरोनावायरस के खिलाफ हालात पर काबू पाने में थोड़ा समय जरूर लगा लेकिन अब पंजाब में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि हम तेजी से कोरोनावायरस के टेस्ट कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी तक पंजाब में 2877 सैंपल लिए हैं, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि तबलीगी जमात से जुड़े 651 लोग पंजाब में दाखिल हुए हैं, इनमें से 636 लोगों का पता लगा लिया गया है। तबलीगी जमात के पिछले महीने दिल्ली में आयोजित हुए जलसा के बाद करीब 2300 लोग निजामुद्दीन मरकज में रह रहे थे। इस बात का खुलासा होने के बाद इन सभी को मरकज से बाहर निकाला गया था। अभी तक देश के कुल मामलों में 1445 मरीजों का जमात से ताल्लुक सामने आया है।

[sc name="four"]