[sc name="three"]
theinterview.in,Coronavirus Udate: on more doctor dies in indore

इंदौर.
Coronavirus Update/कोरोनावायरस का संकट गहराता ही जा रहा है। देश में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6761 पर पहुंच गया है वहीं मध्य प्रदेश में भी करोना का कहर जारी है। एमपी के इंदौर में कोरोनावायरस से डॉक्टर की दो दिन में दूसरी मौत हुई है। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इंदौर के डॉक्टर ओमप्रकाश चौहान पिछले काफी समय से अपने प्राइवेट क्लिनिक में क्षेत्र के लोगों का इलाज कर रहे थे। डॉक्टर चौहान के coronavirus संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उन्हें सुयश हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। यहां इलाज के बावजूद हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और लगातार उनकी स्थिति खराब होती चली गई। जिसके चलते बाद में उन्हें अरविंदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो महिला डॉक्टरों सहित कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए हैं, शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 440 पर पहुंच गया। भोपाल में coronavirus संक्रमित दोनों महिला डॉक्टर शहर के प्रमुख सरकारी अस्पताल में काम करती हैं और कोविड-19 के जांच दल में शामिल थीं।

[sc name="four"]