[sc name="three"]

रिजल्ट घोषित होने के बाद 12वीं के स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ी चिंता रहती है किस कोर्स में एडमिशन लिया जाए। आखिर कौन से वह टॉप 5 कोर्स (Top 5 Course After 12th) हैं जिनमें एडमिशन के बाद लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं, theinterview.in आपके लिए एेसे ही टॉप 5 कोर्स की जानकारी लेकर आया है।

theinterview.in,TOP 5 course after 12th: Best courses for 12th pass out students

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (National law university, delhi)

कोर्स: बीए एलएलबी (ऑनर्स)
योग्यता: उम्मीदवार को एडमिशन के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होनी जरूरी है।
एडमिशन प्रोसेस: प्रवेश के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाता है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही प्रवेश की पात्रता होगी।
अधिकारिक वेबसाइट: nludelhi.ac.in

IIT Madras, आईआईटी मद्रास

कोर्स: इंटीग्रेटेड एमए: डवेलपमेंट स्टडीज और इंग्लिश स्टडीज।
योग्यता: आवेदन के लिए उम्मीवादवार को 12वीं पास होना जरूरी है। सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए 66 प्रतिशत और एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
प्रवेश प्रक्रिया: एडमिशन एंट्रेंस के आधार पर दिया जाएगा।
आयु सीमा: उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1995 या उसके बाद न हुआ हो। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए अधिकतम उम्र में 5 साल की छूट।
वेबसाइट: iitm.ac.in

यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (Upes), देहरादून

कोर्स बीबीए: अकाउंट और इंफॉर्मेशन सिस्टम, ऑटो मार्केटिंग, एविएशन ऑपरेशंस, कोर स्पेशलाइजेशन (एचआर, मार्केटिंग, ऑपरेशंस), डिजिटल मार्केटिंग, ई-बिजनेस, फाइनैंशल एनालिसिस एंड सर्विसेज, फॉरेन ट्रेड, हॉस्पिटल और हेल्थकेयर मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक मैनेजमेंट, ऑइल एंड गैस मार्केटिंग, टूरिजम और हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट।
बीकॉम : बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स टैक्सेशन, बीकॉम ऑनर्स बैंकिंग मैनेजमेंट और इंश्योरेंस।
योग्यता: सभी कोर्स के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होना जरूरी है।
एडमिशन प्रोसेस: ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर।
वेबसाइट: www.upes.ac.in

भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI)

कोर्स बेंगलुरु कैंपस: बैचलर ऑफ मैथमेटिक्स (ऑनर्स)
योग्यता : उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं पास होना आवश्यक।
एडमिशन प्रोसेस: एंट्रेंस के आधार पर।
वेबसाइट: www.isical.ac.in

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (TISS)

कोर्स बीए : सोशल साइंस (तुलजापुर-महाराष्ट्र और गुवाहाटी कैंपस के लिए)
योग्यता: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी
प्रवेश प्रकिया: एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर।
वेबसाइट: www.tiss.edu

यह भी पढें

देश की टॉप 10 डिस्टेंस एजुकेशन यूनिवर्सिटी

इंडिया के टॉप 10 होटल मैनेजमेंट कॉलेज, यहाँ देखेंदेखें

इंडिया के टॉप 100 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट

[sc name="four"]