[sc name="three"]

theinterview.in/education news in hindi/indias top 10 distance education university

नई दिल्ली।
जॉब के साथ आगे की पढाई करने के लिए डिस्टेंस एजुकेशन एक अच्छा विकल्प है। इंडिया टॉप इंस्टिट्यूट में हम आज बात करेंगे इंडिया की टॉप 10 डिस्टेंस एजुकेशन यूनिवर्सिटीज के बारे में। डिस्ट्रेंस एजुकेशन के जरिए आप अपने मनपसंद सेंटर और कोर्स का चयन कर अपनी पढ़ाई को पुरा कर सकते है। इन यूनिवर्सिटी से आप एमबीए, एमसीए , बीसीए और पीएचडी जैसे कोर्स को भी कर सकते है। आईए जानते है देश के टॉप डिस्ट्रेस एजुकेशन यूनिवर्सिटी के बारे में।

TOP distance education university in india

1 इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू), दिल्ली

2. सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी, (एसएमयू) गंगटोक

3. यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी, (वाईसीएमओयू) नासिक

4. एमपी भोज (ओपन) यूनिवर्सिटी, भोपाल

5. डॉ.बीआर अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (बीआरओयू) हैदराबाद

6. नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी, (एनएसओयू) कोलकाता

7. मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई (आईडीओएल)

8. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (डीडीई)

9. मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (डीडीई)

10. दिल्ली यूनिवर्सिटी (एसओएल)

ये भी पढ़ें:

इंडिया के टॉप 10 होटल मैनेजमेंट कॉलेज, यहाँ देखें

देखें इंडिया के टॉप 100 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट

डूडल में भरें कल्पना के रंग, 5 लाख जीतने का मौका

क्या जानते हैं पहला बौद्ध विश्वविद्यालय कहा खोला गया ?

नोट: अगर खबर पसंद ए तो लाइक और शेयर करना न भूलें।

[sc name="four"]