[sc name="three"]

आमतौर पर लोग जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) के बंडल्‍ड ऑफर्स पर ही ध्‍यान देते हैं, लेकिन वोडा-आइडिया (Vi) भी काफी कुछ ऑफर करता है। इस दफा Vi ने एक नया 401 रुपये का पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्‍लान नॉन हिंदीभाषी ग्राहकों पर फोकस करता है। जानकारी के मुताबि‍क Vi के इस पोस्‍टपेड प्‍लान को लेने वाले यूजर्स को तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में बहुत सारा कंटेंट देखने को मिलेगा, साथ ही एक ओटीटी का HD सब्‍सक्र‍िप्‍शन साल भर के लिए दिया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार, Vi के नए 401 रुपये के पोस्टपेड प्लान की असल खूबी है Sun NXT का प्रीमियम एचडी सब्सक्रिप्शन। पूरे साल के लिए यह सब्‍सक्र‍िप्‍शन दिया जा रहा है। और तो और मोबाइल फोन के साथ ही आपके टीवी पर भी यह सब्‍सक्र‍िप्‍शन काम करेगा। याद रहे कि सन एनएक्‍सटी तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में कटेंट देने वाले सबसे बड़े प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक है। 

बताया गया है कि इस प्‍लान को वीआई और एन एनएक्‍सटी 401 साउथ मैक्‍स पोस्‍टपेड प्‍लान कहा जा रहा है। प्‍लान लेने वाले लोग सन मराठी और बांग्‍ला टीवी शो भी देख पाएंगे। जानकारी के अनुसार कस्‍टमर्स को प्रीमियम एचडी सब्‍सक्र‍िप्‍शन दिया जाएगा। यह एक साल तक के लिए वैलिड होगा। कस्‍टमर्स को डुअल स्‍क्रीन एक्‍सेस दिया जाएगा, यानी वो अपने मोबाइल के साथ-साथ टीवी पर भी Sun NXT प्रीमियम एचडी को देख पाएंगे। यही नहीं, कस्‍टमर Zee5 का कटेंट भी देख पाएंगे। यह कंटेंट वीआई मूवीज और टीवी ऐप पर देखा जा सकेगा। 

यूजर्स को हर महीने 50 जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। 3 हजार एसएमएस हर महीने दिए जाएंगे। नेशनल अनलिमिटेड कॉल्‍स तो मिलेंगी ही।  

यहां एक बात ध्‍यान देने वाली है कि वीआई के पास पहले से ही एक 401 रुपये का पोस्‍टपेड प्‍लान है। यह प्‍लान SonyLiv का मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। यानी दोनों प्‍लान्‍स में फर्क ओटीटी सब्‍सक्र‍िप्‍शन का ही है। अगर आप Sun NXT की मेंबरशिप नहीं चाहते, तो SonyLiv के मोबाइल सब्सक्रिप्शन वाला 401 रुपये का प्‍लान चुन सकते हैं। 
 

Source link

[sc name="four"]