[sc name="three"]

theinterview.in/education news/story/top medical college in india/indias top medical college, neet 2018,top 100 medical colleges in India

नई दिल्ली:

देश में आज हर युवा करियर को लेकर चिंतित है। स्टूडेंट विभिन्न कम्पटीशन का एग्जाम देते है और इसमें कई सफल भी हो जाते हैं। लेकिन इसके बाद असली परेशानी आती है और वो है सही कॉलेज का चुनाव। आखिर किस कॉलेज में एडमिशन लिया जाये कौन सा कॉलेज अच्छा है। चलिए इस परेशानी को थेंतेविएव.इन की टीम ख़त्म करने जा रही है। हम आपके लिए लाये देश के टॉप 100 मेडिकल कॉलेज की सूची। आपको बता दें की इस साल से मेडिकल एग्जाम साल में दो बार आयोजित होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा।

अक्सर देखने में अत है की स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत के दम पर एग्जाम तो पास कर जाते है लेकिन उन्हें बेस्ट मेडिकल कॉलेज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। ऐसे में उन्हें कॉलेज चुनने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज में भारत के टॉप 100 गर्वमेंट और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के बारे में बताने जा रहे है। आईए डालते है एक नजर भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज पर।

Top 100 medical college in india

1. एम्स ,दिल्ली
2. ग्रांट मेडिकल कॉलेज, मुंबई
3. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
4. आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे
5. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
6. सीएमसी, वेल्लोर
7. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर), पुडुच्चेरी
8. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) ,दिल्ली
9. मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
10 लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, दिल्ली एनसीआर
11. छत्रपति साहुजी महाराज मेडिकल युनिवर्सिटी, लखनऊ
12. अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एआईएमएस) ,कोच्चि

डूडल में भरें कल्पना के रंग, 5 लाख जीतने का मौका

13. बैंगलोर मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टिट्यूट ,बैंगलोर
14. सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज , बैंगलोर
15. गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल, चंडीगढ़
16. सेठ गोर्धनदास सुंदरदास मेडिकल कॉलेज, मुंबई
17. किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ
18. क्रिश्चिन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना
19. बीजे मेडिकल कॉलेज, पुणे
20. श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
21. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली
22. लोकमान्य तिलक म्यूनिसिपल मेडिकल कॉलेज मुंबई

Techno update: Xiomi 22 अगस्त को लांच करेगा Pocophone F1

Top 100 Medical College Of India

23. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
24. टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज, मुंबई
25. स्टेनली मेडिकल कॉलेज (एसएमसी), चेन्नई
26. गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर
27. मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता
28. असम मेडिकल कॉलेज, डिब्रूगढ़
29 राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस), रांची
30. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) बेलगाम
31. केम्पेगोड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बैंगलोर
32. गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल
33. एन के पी साल्वे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, नागपुर
34. के जे सोमैया मेडिकल कॉलेज, मुंबई
35. अल-अमीन मेडिकल कॉलेज, बीजापुर
36. दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नागपुर
37. नारायण मेडिकल कॉलेज, नेल्लोर
38. एल एल आर एम मेडिकल कॉलेज, मेरठ

ऑनलाइन चेक करें सब्सिडी खाते में आ रही या नहीं

39. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज, लखनऊ
40. वैदही इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, बैंगलोर
41. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज & रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़
42. एमएस राम्याह मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
43. पुडुचेरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस , पुडुचेरी
44. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला
45. भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज, पुणे
46. कोवाई मेडिकल सेंटर रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट (केएमसीएच), कोयंबटूर
47. गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद
48. एरा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ
49. महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद
50. पद्मश्री डॉ. डी वाई पाटिल मेडिकल कॉलेज, पुणे
51. गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हैदराबाद
52. पं. बीडी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रोहतक

theinterview.in/education news/story/top medical college in india/indias top medical college, neet 2018,top 100 medical colleges in India

Top 100 Medical College Of India

53. प्रवरा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, अहमदनगर
54. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर
55. मेडिकल कॉलेज बड़ौदा (एमसीबी), वडोदरा
56. आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली
57. एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर
58. अज़ीज़िया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च , कोल्लम
59. जियान सागर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, पटियाला
60. एनआरआई मेडिकल कॉलेज, गुंटूर
61. फादर मुलर मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर
62. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
63. गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हैदराबाद
64. नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर
65. गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, सूरत
66. बसेश्वरा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चित्रदुर्ग
67. गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू

theinterview.in/education news/story/top medical college in india/indias top medical college, neet 2018,top 100 medical colleges in India,kausturba-medical-college

68. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज, राजकोट
69. गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, गोवा
70. टेर्ना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, नवी मुंबई
71. ए एन मगध मेडिकल कॉलेज, गया
72. पं. जेएनएम मेडिकल कॉलेज, रायपुर
73. श्रीमती एनएचएल म्यूसिपल चिकित्सा कॉलेज, अहमदाबाद
74. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसी), गुवाहाटी
75. सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सिलचर
76. राजा राजेश्वरी मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
77. श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, इंदौर
78. गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज पटियाला
79. अहमदाबाद म्यूसिपल कॉर्पोरेशऩ मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट मेडिकल कॉलेज
80. श्री गुरु राम दास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, अमृतसर
81. जेजेएम मेडिकल कॉलेज, दावणगेरे
82. गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, कोट्टायम
83. हसन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हसन

theinterview.in/education news/story/top medical college in india/indias top medical college, neet 2018,top 100 medical colleges in India,AFMC-

84. कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईएमएस), हुबली
85. कार्पागा विनायागा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, कांचीपुरम
86. महर्षि मार्कंदेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, अंबाला
87. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज, राजकोट
88. केएमसीटी मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड
89. कालीकट मेडिकल कॉलेज, कालीकट
90. एसडीएम मेडिकल कॉलेज, धारवाड़
91. सेवथा मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
92. पद्मश्री डॉ डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज, मुंबई
93. किलपॉक मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
94. कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भुवनेश्वर
95. जुबली मिशन मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट, त्रिशूर
96. आदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, भटिंडा
97. के एस हेगडे मेडिकल एकेडमी, मैंगलोर
98. केवीजी मेडिकल कॉलेज, सुलिआ
99. इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल और रिसर्च सेंटर, इंदौर
100. श्री मनाकुला विनायगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएम बीसीएच), पुडुचेरी

नोट: अगर खबर पसंद आए तो लाइक और शेयर करना न भूलें।

[sc name="four"]