[sc name="three"]

वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok ने बताया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर 18 वर्ष से कम के प्रत्येक यूजर के लिए एक दिन में 60 मिनट के स्क्रीन टाइम की लिमिट तय की जाएगी। इससे किशोरों को टिकटॉक पर अपनी एक्टिविटी पर कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। दुनिया भर में लोकप्रिय टिकटॉक को कई देशों में बैन करने की भी मांग हो रही है। अमेरिका और यूरोपियन यूनियन में सरकारी कर्मचारियों पर इसके इस्तेमाल को लेकर रोक भी लगाई गई है। 

टिकटॉक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 60 मिनट की लिमिट पूरी होने पर यूजर्स  को वीडियो देखना जारी रखने के लिए एक पासकोड एंटर करने के लिए कहा जाएगा। टिकटॉक के हेड (ट्रस्ट एंड सेफ्टी), Cormac Keenan ने कहा, “स्क्रीन टाइम की सही लिमिट पर लेकर सामूहिक तौर पर कोई स्पष्ट स्थिति नहीं है। हमने इस लिमिट को चुनने के लिए एकेडेमिक रिसर्च और एक्सपर्ट्स के साथ परामर्श किया है।” यह फीचर आगामी सप्ताहों में शुरू हो सकता है। हालांकि, इसमें टिकटॉक के 18 वर्ष से कम के यूजर्स के लिए इस डिफॉल्ट सेटिंग को ऑफ करने का विकल्प दिया जा सकता है। 

इस वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर 13 वर्ष से कम के यूजर्स के लिए प्रति दिन का स्क्रीन टाइम 60 मिनट सेट किया जाएगा। इस लिमिट के समाप्त होने पर अभिभावकों को 30 अतिरिक्त मिनट के स्क्रीन टाइम के लिए पासकोड दर्ज करना होगा। युवाओं पर हो रहे असर के कारण टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वर्षों से प्रश्न उठ रहे हैं। टिकटॉक को चलाने वाली कंपनी Bytedance के चीन से जुड़े होने के कारण भी इस ऐप को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

पिछले महीने टिकटॉक ने भारत में अपना बचा हुआ कारोबार समेटने का फैसला किया था। इसके पास भारत में एक सेल्स सपोर्ट टीम थी। इस टीम को कंपनी की ग्लोबल सेल्स टीमों की मदद करने के लिए तीन वर्ष पहले हायर किया गया था। देश की सुरक्षा को रिस्क की वजह से केंद्र सरकार ने लगभग तीन वर्ष पहले चीन से जुड़े लगभग 60 ऐप्स पर बैन लगाया था। इन ऐप्स में टिकटॉक शामिल था। इसके बाद ByteDance ने देश में वर्कर्स की संख्या काफी घटा दी थी। बैन लगने से पहले टिकटॉक के पास देश में लगभग 20 करोड़ यूजर्स होने का अनुमान था। इससे भारत में बहुत से इंफ्लुएंसर्स को भी नुकसान हुआ था। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

[sc name="four"]