[sc name="three"]

हाइलाइट्स

ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से निकली तीसरी फिफ्टी.
डु प्लेसी और मैक्सवेल के बीच एक और शतकीय साझेदारी.

नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) में फैंस धुआंधार प्रदर्शन का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं, चाहे बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी. एक रात पहले यानि शनिवार को पंजाब और मुंबई (MI vs PBKS) के बीच फैंस ने स्टंप तोड़ गेंदबाजी का आनंद लिया. वहीं, रविवार डबल हेडर में आरसीबी और राजस्थान (RCB vs RR) के बीच क्लैश भी प्रशंसकों के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के गोल्डन डक के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की आतिशबाजी ने फैंस को निराश होने का मौका ही नहीं दिया.

विराट कोहली के आंकड़े चिन्नस्वामी में आसमान छूते हैं लेकिन आज ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें गोल्डन डक का शिकार बनाया. लेकिन उसके बाद 2 बल्लेबाजों की चौकों और छक्कों की बारिश का अंदाजा चिन्नास्वामी की गूंज से लगाया जा सकता था. फाफ डु प्लेसी और मैक्सवेल के बीच सीजन की दूसरी शतकीय पार्टनरशिप देखने को मिली. डु प्लेसी ने 39 गेंद में 2 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली जबकि मैक्सवेल ने 44 गेंद में ताबड़तोड़ 72 रन बना दिए. इस पारी में मैक्सवेल के बल्ले से 4 छक्के और 6 चौके निकले. हालांकि, मैक्सवेल ने कई बार फिरकी मास्टर युजवेंद्र चहल के सामने मात खाई है. लेकिन चिन्नास्वामी में चहल का जादू इस बैटर के सामने नहीं चला.

डु प्लेसी और मैक्सवेल के आउट होते ही लड़खड़ाई आरसीबी

आईपीएल 2023 में अबतक आरसीबी की बल्लेबाजी विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसी पर निर्भर नजर आई है. इन बल्लेबाजों के आउट होते ही आरसीबी की बैटिंग चिन्नास्वामी में एक बार फिर लड़खड़ा गई. डु प्लेसी यशस्वी जायसवाल के डायरेक्ट हिट का शिकार हो गए. कुछ देर बाद मैक्सवेल भी पवेलियन लौट गए. लेकिन दोनों बैटर्स की आक्रामक बैटिंग की बदौलत आरसीबी ने राजस्थान के सामने 189 रन का स्कोर खड़ा किया.

युजवेंद्र चहल को धनश्री ने शादी से किया था इनकार! फिर बेलने पड़े पापड़, बताया कैसे हुआ मिलन

दोनों बैटर्स के बीच तीसरी शतकीय साझेदारी

16वें सीजन में दोनों बैटर्स के बीच कमाल की पार्टनरशिप देखने को मिली हैं. डु प्लेसी और मैक्सवेल ने अभी तक 7 मैचों में 3 शतकीय साझेदारी कर दी हैं. पहले लखनऊ के खिलाफ दोनों ने मिलकर 115 रन बनाए थे. उसके बाद चेन्नई की भी 126 रन की पार्टनरशिप कर जमकर धुनाई की थी. अब राजस्थान के खिलाफ दोनों बैटर्स मिलकर 127 रन की पार्टनरशिप करने के बाद आउट हुए.

Tags: Faf du Plessis, Glenn Maxwell, IPL 2023, RCB vs RR, Virat Kohli

[sc name="four"]