[sc name="three"]

लखनऊ.
उत्तर प्रदेश की राजनीती में गधे को लेकर मचा हडकंप अभी थम नहीं पाया है. नेता एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहराइच रैली में गधे का जिक्र कर एक बार इस बात को टूल दे दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव में अपने विरोधियों की तीखी आलोचना होती है. यह स्वाभाविक है, आलोचना होनी चाहिए लेकिन मैं हैरान हूं कि अखिलेश गधे पर क्यों हमला किया। आपको गधे से भी डर लगने लगा क्या? गधा अपने मालिक के प्रति वफादार होता है. मैं गधे से प्रेरणा लेता हूं और उससे ज्यादा काम करना चाहता हूं.

पीएम मोदी रैली में सपा और बसपा पर जमकर बरसे. उन्होंने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के अखिलेश सरकार को दोषी ठहराया. पीएम ने बहराइच से अपना नाता बताते हुए कहा कि मैं पहले बीजेपी के संगठन का काम करता था. इसी दौरान मेरा दौरा चल रहा था यूपी में. मैं बहराइच पहुंचा और तब तत्कालीन पीएम अटल जी का संदेश आया कि तुम वापस लौट आओ। मैं वापस गया. यहां से जाने के तुरंत बाद मुझे सीएम बनाया गया। संगठन के कार्य के रूप में बहराइच मेरी आखिरी जगह थी.

उन्होंने कहा, ‘मैं यूपी के सांसद के नाते वादा करता हूं कि जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली मीटिंग होगी तो उसमें कर्ज माफ होगा.’ उन्होंने कहा कि आज बहराइच की पहचान रेत माफिया, बालू, वन-संपत्ति, पानी आदि का माफिया के रूप में बन गई है. ब्रह्मा जी के बहराइच की आज ये हालत बना दी है.

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. आज के समय में अकेली बहन-बेटी बाहर नहीं जा सकती है. रात में तो उसके बाहर जाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. ये आखिर कौन लोग हैं जिनकी वजह से बहन-बेटियां बाहर नहीं जा सकती हैं. पूरे थाने को सपा का दफ्तर बना दिया है.

[sc name="four"]