[sc name="three"]

ग्वालियर.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी ) ने राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा की प्री एग्जाम की फाइनल आंसर की अपलोड कर दी हैं. आंसर की में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. एमपीपीएससी ने सिर्फ एक सवाल को ही डिलीट किया गया है. फाइनल आंसर की के अनुसार अब राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा के प्री एग्जाम की मेरिट 99 सवालों के आधार पर बनेगी. बतों दे कि एमपीपीएससी का प्री एग्जाम 12 फरवरी को आयोजित किया गया था.
MPPSC: 2015 के इंटरव्यू शेड्यूल में बदलाव
एमपीपीएससी द्वारा १२ फरवरी को राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा के लिए संयुक्त परीक्षा का आायोजन े किया था. प्री परीक्षा के बाद आयोग ने 15 फरवरी को पहली मॉडल आंसर की जारी कर दी थी, जिसमें एक सवाल को मैरिट से हटा दिया गया था.
UPPSC: योगी सरकार ने रिजल्ट पर लगाई रोक, जानें कारण
6 सवालों पर थी अभ्यार्थियों को आपत्तियां
पहली मॉडल आंसर की के बाद अभ्यार्थियों ने कई प्रश्नों पर आपत्तियां जताई थीं। जिसमें ६ प्रश्न ऐसे थे, जिन पर सबसे ज्यादा आपत्तियां आई थी. इसमें चन्द्रशेखर आजाद की जन्मभूमि वाला सवाल भी था. फाइनल आंसर की में चौंकाने वाला तथ्य ये रहे है कि एमपीपीएससी ने किसी भी विवादित सवाल का जवाब न तो चेंज किया है और ना ही मैरिट से हटाया है. अब राज्य सिविल सर्विसेस के लिए 99 सवालों में से मैरिट तैयार की जाएगी तो वहीं राज्य वन सेवा के लिए 199 सवालों से मैरिट लिस्ट तैयार होगी.

[sc name="four"]