[sc name="three"]

नई दिल्ली.
समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर जहा दोनों खेमो में गतिरोध जरी है, वहीँ रविवार को रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि साइकल से बड़ा ब्रैंड अखिलेश हैं. उन्होंने कहा कि साइकल चुनाव चिह्न मिलने, न मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ता. अखिलेश के करीबी रामगोपाल यहां तक कह गए कि अखिलेश एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. अमर सिंह पर पलटवार करते हुए रामगोपाल ने कहा कि फर्जी लोग ही फर्जी बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि अमर नेताजी को भ्रमित कर रहे हैं.

शनिवार शाम चुनाव आयोग जाकर अखिलेश के समर्थन में दस्तावेज सौंपने वाले रामगोपाल ने कहा, ‘असली समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग में समर्थन के सबूत और हलफनामे जमा करा दिए हैं. नेताजी को भी भेजे थे, पर उन्होंने रिसीव नहीं किया.’ अमर सिंह को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, ‘फर्जी लोग फर्जी ही बातें करते हैं, हम ऐसा नहीं करते. पिछले 1-2 साल से ये लोग नेता जी को स्वतंत्र होकर सोचने नहीं दे रहे हैं, उन्हें गलत जानकारी दे रहे हैं.’ बता दें कि अमर सिंह ने रामगोपाल द्वारा चुनाव आयोग में सौंपे गए दस्तावेजों को फर्जी बताया था.

रामगोपाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि मुलायम खेमा चुनाव आयोग में सारे दस्तावेज जमा कराए. उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि वे चुनाव आयोग में जल्द सबूत जमा कराएं, ताकि जल्द से जल्द इस पर कोई फैसला हो सके.’

यूपी घमासान: में ही सपा सुप्रीमो और शिवपाल यूपी के अध्यक्ष
यूपी घमासान: चुनाव आयोग तय करेगा कौन करेगा साइकिल की सवारी
यूपी घमासान: शर्तो पर अड़े अखिलेश, आज हो सकता है फैसला

[sc name="four"]