[sc name="three"]

मुंबई. वेटरन एक्टर ओम पुरी की मौत की मिस्ट्री में नए खुलासो का सिलसिला जारी है. शुरुआत में खबर आई थी की ओम पूरी की मौत हार्ट अटैक से हुई. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का कहना है कि डेथ नेचुरल नहीं है. ओम पूरी की मौत को लेकर तरह के कयास लगाये जा रहे है. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में नंदिता ने कहा की ओम पूरी मौत से एक दिन पहले उनके घर आए थे.यहाँ ओम ने मेरी माँ के पास जाकर कहा क्या बुढिया, क्यों सड रही है यहाँ. तू भी मेरे साथ स्वर्ग चल.

वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में नंदिता ने बताया, “हम पंकज कपूर की बेटी सना और मनोज पाहवा के बेटे मयंक की सगाई में जाने वाले थे। ओम ने मुझे कॉल किया था.”
– “इससे पहले कि हम वहां मिलते, ओम मेरे घर पहुंच गए. उन्होंने मेरी मां के पास जाकर कहा, ‘क्या बुढ़िया, क्यों सड़ रही है यहां. तू भी मेरे साथ स्वर्ग चल.’ उन्होंने खूब पी रखी थी.”
– “ओम ने मुझे दोबारा कॉल किया और कहा, ‘तुम और ईशान जल्दी आ जाओ.’ मैंने उनसे कहा- ‘हम बाद में मिलते हैं.’ जब उन्होंने मुझे फिर से कॉल किया तो मैंने कहा कि बहुत देर हो चुकी है, हम कल मिलते हैं.”
– “ईशान और मुझे उनसे उस दिन न मिल पाने का अफ़सोस है. ईशान 8, 9 और 10 जनवरी को उनके साथ ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग पर जाने वाला था और वे वहां से उनकी खंडाला की प्लानिंग थी.”
‘हमारा डाइवोर्स नहीं हुआ था’
– नंदिता ने आगे कहा, “हमारा डाइवोर्स नहीं हुआ था. हम अब भी कानूनीतौर पर पति-पत्नी थे. हमारा सेपरेशन हुआ था.त्रिशूल उनका घर है और मेरा ससुराल. ”
– “हिंदू क़ानून एक पत्नी की इजाजत देता है. हालांकि, पूर्व और वर्तमान पत्नी हो सकती हैं. ओम की सिर्फ एक ही पत्नी थी.”
– “उन्होंने अपने भतीजे और रिश्तेदारों की खूब मदद की. लेकिन जब उनके बेटे को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, वे चले गए.”
– “मुझे उनकी बहुत याद आएगी, क्योंकि इसकी आदत हो गई है. मैंने उनके साथ बेटे और पेरेंट्स से भी ज्यादा वक्त बिताया है.”
फ्लैट पर मृत मिले थे ओम पुरी
– ओम पुरी शुक्रवार (6 जनवरी) सुबह अपने फ्लैट पर मृत मिले थे. इससे पहले गुरुवार शाम ओम फिल्म प्रोड्यूसर खालिद किदवई के साथ थे. किदवई ने मीडिया को बताया की ओम उनके साथ नंदिता के घर गए थे. यहाँ नंदिता से उनकी काफी बहस हुई. नीचे उतरकर उन्होंने ईशान को फोन किया, लेकिन वो किसी पार्टी में था. फिर वो गाड़ी में ही उसका इंतजार करने लगे. इस बीच उन्होंने काफी ड्रिंक भी लिया.”
– किदवई के मुताबिक, “इसके बाद वो मुझे लेकर मनोज पाहवा (एक्टर) के घर भी गए थे. वहां भी उनकी किसी से पैसों को लेकर बहस हुई. चूंकि मैं बाहर था, इसलिए ये नहीं पता कि बहस किससे हुई.”
– “बाहर आए तो काफी भावुक थे. इसके बाद मैंने उन्हें घर छोड़ा. रास्ते में मैंने देखा कि उनका पर्स मेरी कार में गिर गया था.”
-“पर्स देने के लिए सुबह उनके ड्राइवर (मिश्रा) को फोन किया तो उसने बताया कि वो दरवाजा नहीं खोल रहे है.”
मशहूर अभिनेता ओमपुरी का निधन , 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

[sc name="four"]